Rajasthan में पहली बार मिलेंगे 4 खेलों को प्रशिक्षक, लक्ष्य ओलंपिक 2036

464
राजस्थान खेल परिषद अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन
Advertisement

जयपुर। Rajasthan में पहली बार चार नए खेलों के प्रशिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ये खेल हैं घुड़सवारी, क्याकिंग एण्ड कैनोइंग, योगा और मलखम्भ। नए खेलों को प्रोत्साहन देने की कवायद के तहत राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने इन खेलों को प्रशिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल किया है। परिषद प्रदेश भर में कुल 140 पदों पर प्रशिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इनमें घुड़सवारी के 5, क्याकिंग एण्ड कैनोइंग के 3, योगा और मलखम्भ के 2-2 पद शामिल हैं।

खेल परिषद की ये पहल कितनी अहम है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे पहले कभी भी इन खेलों का प्रशिक्षण प्रदेश में खेल परिषद के स्तर पर दिया ही नहीं गया। खेल परिषद अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन का इस बारे में कहना है कि इन खेलों में ओलंपिक खेल भी शामिल हैं। ऐसे में प्रशिक्षक भर्ती में इन्हें शामिल करने से अब 2036 ओलंपिक खेलों में Rajasthan के खिलाडियों को भी तैयारी का पूरा मौका मिलेगा।

डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि क्याकिंग एण्ड कैनोइंग का उदयपुर में अच्छा स्कोप है। जबकि मलखम्भ और योगा तो पूरे भारत में खेले जा रहे है। ऐसे में प्रशिक्षकों की नियुक्ति से इससे जुड़े खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का बड़ा मौका मिलेगा। वहीं, घुड़सवारी के लिए किसी प्राईवेट क्लब से टाईअप करके खिलाडियों को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Football : भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच बने खालिद जमील, 12 साल बाद मिली किसी भारतीय को जिम्मेदारी

इन पदों पर होगी भर्ती

राज्य सरकार द्वारा कोचेज के जिन पदों पर भर्ती की मंजूरी दी गई है, उनमें सर्वाधिक 18 पद एथलेटिक्स के हैं। इनके अलावा कुश्ती के 4, हॉकी के 8, तीरंदाजी के 7, बास्केटबॉल के 15, वॉलीबॉल एवं कबड्ड़ी के 7-7, फुटबॉल के 9, हैंडबॉल के 8, जिम्नास्टिक एवं बॉक्सिंग के 3-3, भारोत्तोलन के 2, साईक्लिंग, क्रिकेट, टेनिस के 2-2, तैराकी के 5, बैडमिन्टन के 5, खो-खो के 5, शूटिंग के 10, टेबल टेनिस के 4, घुड़सवारी के 5, क्याकिंग एण्ड कैनोइंग के 3, वूशू, योगा और मलखम्भ के 2-2 पद शामिल हैं।

Chess World Cup : दिव्या देशमुख बनीं नई वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में कोनेरू हम्पी को दी शिकस्त

लिखित परीक्षा से होगी भर्ती

Khelo India : राजस्थान के नए जिलों में भी खुलेंगे ’खेलो इंडिया केंद्र, प्रशिक्षकों की नियुक्ति के साक्षात्कार 17 को

Rajasthan राज्य क्रीड़ा परिषद् के अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि प्रशिक्षकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में एक जनरल नॉलेज का पेपर होगा, जिसमें जियोग्राफी, इतिहास, कल्चरल, करंट अफेयर्स जैसे विषय शामिल होंगे। दूसरा पेपर स्पोर्ट्स एजूकेशन का होगा।

दोनो पेपर 100-100 नंबर के होंगे। इसके बाद खेल परिषद् द्वारा प्रशिक्षकों का स्किल व फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। यह फिटनेस टेस्ट भी 100 नंबर का होगा। जबकि प्रशिक्षकों की उपलब्धियों के आधार पर 50 नम्बर तय किए गए हैं। इसके बाद ही वे प्रशिक्षक के पद पर चयन के पात्र होंगे। भारतीय सेना के और अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों द्वारा आवेदकों के स्किल व फिटनेस टेस्ट लिए जाएंगे।

Share this…