पेरिस। Paris Olympics में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इतिहास रच दिया है। विनेश 50किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं। ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान ने फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबला बुधवार रात 10 बजे के बाद खेला जाएगा, जहां विनेश के सामने अमेरिका की सारा एन हिल्डरब्रांट की चुनौती होगी।
What a performance!
Congratulations @Phogat_Vinesh on your stupendous performance at #Paris2024
This win in the Women’s Freestyle 50kg Semis has assured you a place on the podium,marking a 1️⃣st for any female wrestler from India
All the best for the final match!#Cheer4Bharat pic.twitter.com/qh4d8NdcFG— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 6, 2024
पुरुष वर्ग में सुशील कुमार और रवि दाहिया को ओलंपिक फाइनल खेलना का अनुभव है, लेकिन ये दोनों रजत पदक ही जीत पाए थे। ऐसे में विनेश के पास कुश्ती में देश का पहला गोल्ड मेडल विजेता बनने का मौका होगा। विनेश रियो और टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं।
Paris Olympics: रेसलर विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन को हराया
सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया। अपनी कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। मैच के अधिकांश समय तक सुसाकी से 0-2 से पिछड़ रहीं विनेश ने आखिरी 5 सेकंड में तगड़ा दांव लगाया और सुसाकी को 3-2 से शिकस्त दे दी। दूसरी ओर, भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पराजय झेलनी पड़ी। टीम इंडिया को जर्मनी ने 3-2 से हराया।
🇮🇳 Result Update: Women’s Wrestling Freestyle 50KG SF👇@Phogat_Vinesh on a winning spree, continues her quest for glory & assures a medal🏅 for 🇮🇳 💯🔥
The seasoned grappler picked up two historic wins earlier today and went past her Cuban opponent Yusneylis Guzman Lopez in… pic.twitter.com/Kd0pgYtNEF
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024
हर बड़े टूर्नामेंट में विनेश को मेडल
अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही 29 साल की विनेश इन खेलों में अपने पहले पदक से अब केवल एक जीत दूर है। विनेश के पास ओलंपिक छोड़ हर बड़े खेल का मेडल है। इसमें राष्ट्रमंडल खेलों का गोल्ड, एशियाई खेल में मेडल, विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य के साथ एशियाई चैंपियनशिप के पदक शामिल हैं। हालांकि वह रियो और टोक्यो ओलंपिक में मेडल नहीं जीत सकी थीं लेकिन ये कसर विनेश ने अब Paris Olympics में पूरी कर ली है।
ONE AND DONE!
Men’s Javelin Throw Qualification Update👇🏻
With the quest to defend his crown👑, #TokyoOlympics Gold 🥇 medalist @Neeraj_chopra1 advances to the finals with his first throw of 89.34 metres.
Meanwhile, @Kishore78473748 bows out of the #Paris2024Olympics with… pic.twitter.com/CEgOLvn1ve
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024
जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा
Paris Olympics के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज मंगलवार को जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड में उतरे। उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।