पेरिस। Paris Olympics 2024 में मेडल इवेंट का आज पहला दिन है। आज से खेलों के महाकुंभ मेडल की रेस शुरू होने जा रही है। शानिवार को 8 खेलों के 22 मेडल इवेंट होंगे। भारत कुल 7 खेलों में आज हिस्सा लेगा। इनमें से भारत 7 खेलों में उतर रहा है लेकिन भारतीय खेलप्रेमियों की नजर शूटर्स पर होंगी, क्योंकि दोपहर 3 बजे राइफल 10 मीटर कैटेगरी का गोल्ड मैडल मैच खेला जाएगा। इस कैटेगरी में भारत के 4 निशानेबाज अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, मुक्केबाजी, हॉकी समेत कुल सात खेलों में हिस्सा लेंगे। भारत का पहला मैच दोपहर 12.30 बजे शूटिंग का होगा। आखिरी मैच रात 12 बजे के बाद बॉक्सिंग में होगा।
The day is finally here👯♀️🔥
After years of preparation, #TeamIndia🇮🇳 is ready to breathe fire at the #ParisOlympics2024.
Take a look at the schedule for tomorrow👇 & let’s #Cheer4Bharat🇮🇳 together💪 pic.twitter.com/4kTW86r6IC
— SAI Media (@Media_SAI) July 26, 2024
4 भारतीय शूटर्स साधेंगे 3 मेडल पर निशाना
भारत Paris Olympics में आज अपने अभियान का आगाज शूटिंग से करेगा। यहां भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर मिक्स्ड राइफल इवेंट में एक गोल्ड सहित 3 मेडल के लिए निशाना लगाएंगे। इस कैटेगरी में 2 भारतीय जोड़ियां उतर रही हैं। इनमें युवा संदीप सिंह और अनुभवी एलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बाबूता-रमिता जिंदल के नाम शामिल हैं। इस इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 12.30 बजे से होगा, जबकि मेडल इवेंट दोपहर 2.00 बजे से शुरू होंगे। साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टर इवेंट के क्वालिफिकेशन इवेंट में सरबजीत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा एक्शन में होंगे।
Paris Olympics: 32 खेल, दांव पर 329 गोल्ड, भारत का पूरा शेड्यूल यहां देखिए
Paris Olympics के स्पर्धा के पहले दिन (शनिवार, 27 जुलाई) भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
नौकायन
दोपहर 12:30 बजे- पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज
निशानेबाजी
दोपहर 12:30 बजे-10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान
मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)
* ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे
* गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे
Paris Olympics 2024 का भव्य शुभारंभ, सीन नदी की लहरों पर लहराया तिरंगाा
टेनिस
दोपहर 03:30 बजे- पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस)
बैडमिंटन
शाम 7:10 बजे – पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
रात 8 बजे – पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस)
रात 11:50 बजे- महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया)
टेबल टेनिस
शाम 7:15 बजे – पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन)
हॉकी
रात 9 बजे- पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड-
Paris Olympics_ मुक्केबाजी
रात 12:05 बजे- महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार vs थी किम अन्ह वो (वियतनाम)