Home Paris Olympics Paris Olympics: हॉकी में बेल्जियम से भिड़ेगा भारत, शूटिंग में मेडल इवेंट,...

Paris Olympics: हॉकी में बेल्जियम से भिड़ेगा भारत, शूटिंग में मेडल इवेंट, छठे दिन का शेड्यूल

0
Paris Olympics 2024 Day 6 India full schedule, India vs Belgium in hockey, medal event in shooting

पेरिस। Paris Olympics के मेडल इवेंट का आज छठा दिन है। हॉकी में भारत आज बेल्जियम से भिड़ेगा, वहीं आज 1 अगस्त से बैडमिंटन का नॉकआउट राउंड भी शुरू होने जा रहा है। पीवी सिंधू के नेतृत्व में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी दिग्गजों से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। सिंधू इससे पहले 2026 और 2020 ओलंपिक में पदक जीत चुकी हैं और अब उनसे पदकों की हैट्रिक का इंतजार है। नॉकआउट राउंड में सिंधू की भिड़ंत आज पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की हे बिंग जिओ होगी। टोक्यो 2020 कांस्य पदक मैच में सिंधू जिओ को हरा चुकी हैं।

बैडमिंटन युगल में चिराग और सात्विक का मुकाबला

बैडमिंटन पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में आज चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज अपनी चुनौती पेश करेंगे। उनका मुकाबला मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से होगा। भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन रैंकिंग में मलेशियाई जोड़ी से दो स्थान पीछे पांचवें स्थान पर हैं। महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 बॉक्सिंग मैच में भारत की निकहत जरीन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की वू यू से भिड़ेंगी।

शूटिंग में कुसाले लगाएंगे आज पदक पर निशाना

जबकि स्वप्निल कुसाले गुरुवार, 1 अगस्त को पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3पी शूटिंग फाइनल में पदक के लिए निशाना साधेंगे। निशानेबाज स्वप्निल कुसाले पेरिस 2024 में भारत के लिए तीसरे पदक की तलाश में होंगे। कुसाले ने बुधवार को क्वालीफाइंग राउंड में सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। विश्व रिकॉर्ड धारक और एशियाई खेल की चैंपियन भारत की सिफ्ट कौर सामरा और टोक्यो ओलंपियन अंजुम मौदगिल महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा के क्वालीफाइंग राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

Paris Olympics: आर्चरी में दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल, बॉक्सिंग में लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Paris Olympics में भारत का छठे दिन (1 अगस्त 2024) का शेड्यूल

(सभी समय भारतीय समयानुसार (IST) दिए गए हैं)

तीरंदाजी

पुरुष एकल राउंड ऑफ 64 – प्रवीण जाधव बनाम वेंचाओ काओ (CHN) – दोपहर 2:31 बजे

एथलेटिक्स

पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक – परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह

महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक – प्रियंका गोस्वामी – दोपहर 12:50 बजे

बैडमिंटन

पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल – सात्विकसाईराज/चिराग शेट्टी vs आरोन चिया/सोह वूई यिक (MAS) – शाम 4:30 बजे

पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 – एचएस प्रणॉय vs लक्ष्य सेन – शाम 5:40 बजे

महिला एकल राउंड ऑफ़ 16 – पीवी सिंधु vs हे बिंग जिओ (CHN) – रात 10:00 बजे

Paris Olympics: बैडमिंटन में लक्ष्य का धमाका, वर्ल्ड नंबर 3 को मात, पीवी सिंधू भी नॉकआउट में

बॉक्सिंग

महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 – निकहत जरीन vs वू यू (CHN) – दोपहर 2:30 बजे

गोल्फ

पुरुषों का राउंड 1 – गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा – दोपहर 12:30 बजे

हॉकी

मेंस पूल B – भारत vs बेल्जियम – दोपहर 1:30 बजे

सेलिंग

पुरुषों की डिंगी रेस 1 – विष्णु सरवनन – दोपहर 3:45 बजे
पुरुषों की डिंगी रेस 2 – विष्णु सरवनन – शाम 5:50 बजे
महिलाओं की डिंगी रेस 1 – नेत्रा कुमानन – शाम 7:05 बजे
महिलाओं की डिंगी रेस 2 – नेत्रा कुमानन – रात 8:13 बजे

शूटिंग

पुरुषों का 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल – स्वप्निल कुसाले – दोपहर 1:00 बजे
महिलाओं का 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन – सिफ्ट कौर सामरा, अंजुम मौदगिल – दोपहर 3:30 बजे

Exit mobile version