GV Open Badminton : देवांश बने सिंगल्स चैंपियन, गौरव और रिद्धि को मिश्रित युगल खिताब

661
Advertisement

जयपुर। GV Open Badminton : ज्ञान विहार स्कूल बैडमिंटन हॉल में संपन्न जी वी ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का खिताब देवांश ने जीता। फाइनल मुकाबले में देवांश ने अरमान को शिकस्त देकर खिताबी जीत हांसिल की। वहीं मिश्रित युगल में गौरव और रिद्धि की जोड़ी ने मोहित मिठ्ठा व तन्वी की जोड़ी को 21-18, 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

Azhar Mahmood बने पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच, साउथ अफ्रीका सीरीज से संभालेंगे जिम्मेदारी

GV Open Badminton : अन्य आयु वर्गों के परिणाम

ब्वॉयज अंडर-15 सिंगल्स- काव्या विजेता व रिशान उप विजेता रहे।
गर्ल्स अंडर-13 सिंगल्स- आराध्या गुप्ता विजेता और वैदेही पाटोदिया उपविजेता रहीं।
ब्वॉयज अंडर-13 सिंगल्स- वेदांश विजेता और हर्षवर्धन सिंह उपविजेता रहे।
महिला युगल- तन्वी-सत्यप्रिया विजेता रहीं तथा मीनाक्षी-रिद्धि उप विजेता।

– उपरोक्त आयु वर्गों के अलावा 50 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग में जितेंद्र राजवंशी व राजेश अग्रवाल की जोड़ी ने फाइनल में राजेंद्र कोठारी व सुधीर श्रीवास्तव की जोड़ी को हराकर खिताब जीता।
– वेटरन एकल में संजीव शिवानी विजेता बने तथा संजय श्रीवास्तव उपविजेता रहे।

Fifa Club World Cup: मेसी देखते रह गए और PSG ले उड़ा मुकाबला, 4-0 से हारी इंटर मियामी

टूर्नामेंट के आयोजक अतुल गुप्ता ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि मधु कांत मोदी एवं ओशो ध्यान केंद्र छतरपुरा की ओर से सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

Share this…