Home Hockey Women Junior World Cup: भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को हराया, सेमीफाइनल...

Women Junior World Cup: भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को हराया, सेमीफाइनल में एंट्री

0
Women Junior World Cup Indian hockey team defeat Korea by 3-1, enters in semi finals1.jpg

पॉचेफस्ट्रूम। Women Junior World Cup: साउथ अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम में हो रहे महिला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का शानदार सफर जारी है। भारतीय लड़कियों ने आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यह एफआईएच जूनियर विश्व कप में दूसरा मौका है, जबकि भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में दस्तक दी है।

जूनियर महिला हॉकी विश्व कप (Women Junior World Cup) में भारत अभी तक अजेय रहा है। टीम इंडिया अपने सभी पूल स्टेज मैच जीतकर शीर्ष पर रही है। दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जबरदस्त हॉकी खेली। भारत की ओर से मुमताज खान ने 11वें मिनट में गोल दागा। लालरिंदिकी ने 15वें मिनट में गोल कर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। जबकि 41वें मिनट में संगीता कुमारी ने गोल कर दक्षिण कोरिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस दौरान कोरियाई टीम का आक्रमण बेअसर साबित हुआ। टीम की खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान भारत के खिलाफ गोल करने के लिए जूझती रहीं।

Korea Open: PV Sindhu और श्रीकांत विजय रथ पर सवार, सेमीफाइनल में पहुँचे

जूनियर विश्व कप में भारत का प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम का जूनियर विश्व कप (Women Junior World Cup) में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2013 में रहा था। जर्मनी में खेले गए इस विश्व कप में टीम इंडिया कांस्य पदक जीतने में सफल रही। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारत ने शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था। इससे पहले मैच निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर रहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version