Home Hockey Junior Hockey World Cup : बेल्जियम को हराने के लिए यह रहेगी...

Junior Hockey World Cup : बेल्जियम को हराने के लिए यह रहेगी भारत की रणनीति

0

नई दिल्ली। दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद लय हासिल कर चुकी गत चैम्पियन भारतीय हॉकी टीम एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यूरोपीय दिग्गज बेल्जियम के खिलाफ उतरेगी। इस मैच में भारत की उम्मीदें शानदार फॉर्म में चल रहे अपने ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञों पर टिकी होंगी।

रिद्धी पन्नू के साथ विवाह बंधन में बंधे Rahul Tewatia, दोनों की तस्वीरें हुई वायरल

अब भारत को हर मैच में करना होगा दमदार प्रदर्शन

खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को पहले मैच में फ्रांस ने 5-4 से हराकर उलटफेर कर दिया था। इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करते हुए कनाडा को 13-1 और पोलैंड को 8-2 से शिकस्त देकर पूल बी में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। तीसरी बार खिताब जीतने के लिए भारत को अब हर मैच में दमदार प्रदर्शन करना होगा।

BAN vs PAK: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को धोया, आठ विकेट से जीता मैच 

बेल्जियम और भारत में होगी कांटे की टक्कर

बेल्जियम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल लखनऊ में 2016 में खेले गए फाइनल का दोहराव होगा जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। यह मैच बराबरी का होगा और मौकों को भुनाने में सफल रहने वाली टीम ही जीतेगी। भारत के पास उत्तम सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, सुदीप चिरमाको और मनिंदर सिंह जैसे स्ट्राइकर हैं.उत्तम और मनिंदर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पेनल्टी कॉर्नर में अनेक विकल्प होनेका भी भारत को फायदा है। उपकप्तान संजय कुमार, हुंडल, शारदानंद तिवारी और अभिषेक लाकड़ा ने गोल किए हैं।

 नई IPL टीम ने इस धुरधंर खिलाड़ी को कप्तान बनने के लिए दिया 20 करोड़ का ऑफर 

संजय से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

संजय खास तौर पर शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने फ्रांस और कनाडा के खिलाफ हैट्रिक लगाई। हुंडल ने भी पोलैंड के खिलाफ तीन गोल किए। मिडफील्ड में कप्तान विवेक सागर प्रसाद हैं जो टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा थे। डिफेंस को इस मैच में काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि बेल्जियम का आक्रमण काफी मजबूत है। भारत के मुख्य कोच और इस टूर्नामेंट के लिए जूनियर टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा, ”खिलाड़ियों ने बेल्जियम का प्रदर्शन देखा है और वे आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं। उम्मीद है कि हम यह मैच जीतेंगे।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version