Home Hockey Hockey: FIH वार्षिक पुरस्कारों के लिए हरमनप्रीत और गुरजीत नामित

Hockey: FIH वार्षिक पुरस्कारों के लिए हरमनप्रीत और गुरजीत नामित

0

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष और महिला हॉकी के ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और गुरजीत कौर को सोमवार को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) के साल के बेस्ट प्लेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। हरमनप्रीत और गुरजीत कौर के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को भी विभिन्न कैटगिरी में जगह मिली है। भारतीय खिलाड़ी लगभग सभी कटेगरी में प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं। जहां पीआर श्रीजेश पुरूष वर्ग में साल के बेस्ट गोलकीपर बनने की दौड़ में शामिल हैं तो वहीं महिला वर्ग में सविता पूनिया को इस खिताब के लिए नामांकन मिला है।

टीम इंडिया का कोच नहीं बनना चाहते Rahul Dravid, जानिए वजह

रीड और मारिन साल के बेस्ट कोच के लिए नामांकित

भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के उनके समकक्ष शोर्ड मारिन पुरुषों और महिलाओं के लिए FIH साल के बेस्ट कोच के लिए नामांकित किए गए हैं। हरमनप्रीत ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी ड्रैग-फ्लिक से आठ मैचों में छह गोल किए थे, जिससे भारतीय पुरुष टीम को ऐतिहासिक कांस्य पदक दिलाने में मदद मिली। टीम ने इस मेडल के साथ 41 साल के सूखे को समाप्त किया था।

Ind vs Eng : ऐसी हो सकती है तीसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन

गुरजीत के अलावा ये खिलाड़ी भी पुस्कार की दौड़ में 

महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। पंजाब की 25 साल की गुरजीत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी। गुरजीत के अलावा FIH साल की बेस्ट महिला खिलाड़ी पुरस्कार की दौड़ में अर्जेंटीना की अगस्टिना अल्बर्टारियो और अगस्टिना गोरजेलेनी के साथ नीदरलैंड की ईवा डी गोएडे, फ्रेडरिक मटला और मारिया वर्चुर शामिल हैं।

Afg vs Pak : अफगानिस्तान ने स्थगित की पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज

श्रीजेश को बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर से मिलेगी चुनौती

पुरुषों के वर्ग में हरमनप्रीत के अलावा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बेल्जियम के आर्थर वैन डोरेन और अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स तथा सिल्वर मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया के जेक वेटन, अरन जालेव्स्की और टिम ब्रांड के नाम हैं। साल के बेस्ट पुरुष गोलकीपर के पुरस्कार के लिए श्रीजेश को बेल्जियम के विन्सेंट वनास्च और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू चार्टर से टक्कर मिलेगी। महिलाओं में सविता के साथ इस खिताब की दौड़ में ब्रिटेन की मैडी हिंच और अर्जेंटीना की बेलेन सुसी का नाम शामिल हैं।

शर्मिला देवी और विवेक प्रसाद उभरते खिलाड़ी के लिए नामित

भारत की शर्मिला देवी को फियोना क्रैकल्स (ग्रेट ब्रिटेन) और वेलेंटीना रापोसो (अर्जेंटीना) के साथ महिलाओं के लिए FIH  साल की उभरती हुए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, जबकि विवेक प्रसाद को मुस्तफा कासिम (दक्षिण अफ्रीका) और सीन फाइंडले (न्यूजीलैंड) के साथ पुरुष वर्ग में नामित किया गया है। साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच के लिए रीड के साथ शेन मैकलियोड (बेल्जियम) और कॉलिन बैच (ऑस्ट्रेलिया) को नामांकन मिला है, जबकि शोर्ड मारिन को एलिसन अन्नान (नीदरलैंड) और मार्क हैगर (ग्रेट ब्रिटेन) के साथ उनकी संबंधित महिला टीमों के प्रभारी की भूमिका के लिए नामांकित किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version