Hockey : भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम का जोरदार स्वागत

0
713
Advertisement

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष और महिला हॉकी (Hockey)टीम मंगलवार को ओडिशा पहुंची। दोनों टीमों का भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया। शंखनाद, फूलमालाओं और टीका लगाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए राज्य के खेल मंत्री टी के बहेड़ा और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की मौजूद थे।

गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra की तबीयत बिगड़ी, दिल्‍ली में डाक्‍टरों से किया संपर्क

अभिनंदन समारोह में शिकरत करेंगी दोनों Hockey टीम 

कार्यक्रम के अनुसार, दोनों Hockey टीमों के खिलाड़ी यहां एक अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद होंगे। कलिंगा स्टेडियम पर दोनों टीमों का मुख्यमंत्री के साथ फोटो सेशन होगा। वहीं, शाम में लोकसेवा भवन में सीएम पटनायक टीमों को सम्मानित करेंगे। कलिंगा स्टेडियम पर डिनर में दोनों टीमों के साथ मुख्यमंत्री मौजूद होंगे। गौरतलब है कि ओडिशा सरकार 2018 से भारतीय हॉकी टीमों की आधिकारिक प्रायोजक है।

T20 World Cup 2021: क्या कहते हैं भारत-पाक मुकाबलों के आंकड़े

पुरुष Hockey टीम ने भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में पदक दिलाया 

गौरतलब है कि पुरुष Hockey टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 41 साल बाद भारत के लिए पदक जीता है। इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1980 में भारत के लिए पदक जीता था। ओलंपिक में कांस्य पदक जीते वाली टीम का भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया है। वहीं महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में पहली बार हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है। हांलाकि टोक्यो ओलंपिक में वह पदक हासिल नहीं कर पाई। लेकिन पहली बार में ही महिला हॉकी ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है, जो ओलंपिक खेलों में एक शानदार शुरुआत कही जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here