Hockey: कोरोना की वजह से भारत के यूरोप में होने वाले FIH Pro League Match स्थगित

661

नई दिल्ली। भारत के इस महीने स्पेन और जर्मनी के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर होने वाले एफआईएच प्रो लीग(FIH Pro League Match) मैचों को इस एशियाई देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण स्थगित कर दिया है। क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रओं पर पाबंदियां लगा रखी है। हॉकी की वैश्विक संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अब ICC T20 World Cup का यूएई में शिफ्ट होना तय !!

कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने लिया फैसला

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 15 और 16 मई को स्पेन जबकि 23 और 24 मई को जर्मनी के खिलाफ दो चरण के मुकाबले खेलने थे। FIH ने बयान में कहा, FIH, हॉकी इंडिया के अलावा जर्मनी, स्पेन और ग्रेट ब्रिटेन के राष्ट्रीय हॉकी संघ इन मैचों को किसी और तारीख पर कराने के सभी संभावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

BCCI ने खिलाड़ियों को परिवार के साथ घर लौटने के दिए निर्देश

लंदन में 8 व 9मई को होने वाले मैच पहले ही कर दिए थे स्थगित

लंदन में 8 और 9 मई को होने वाले मैचों को भी इससे पहले स्थगित किया गया था।’ बयान के अनुसार, वैश्विक हॉकी समुदाय की ओर से FIH भारतीय हॉकी समुदाय, उनके परिवार और मित्रों के प्रति समर्थन और सहानुभूति जताना चाहता है।

IPL के मैचों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज

भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले 

उन्होंने कहा, भारत के लिए इस कठिन समय में हमारी सहानुभूति सभी भारतीयों के साथ है। पिछले महीने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ लंदन में होने वाले भारत के एफआईएच प्रो लीग मैचों को भी स्थगित कर दिया गया था। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटेन के देश को यात्रा से संबंधित रेड लिस्ट में डाले जाने के बाद यह निर्णय लिया गया था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply