Home Hockey Asia Cup Hockey: भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से रौंदा, टूर्नामेंट के...

Asia Cup Hockey: भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से रौंदा, टूर्नामेंट के सुपर-4 में किया प्रवेश

0
Asia Cup Hockey India beat Indonesia 16-0, enter Super-4 of the tournament latest sports news in hindi
Pic Credit: @TheHockeyIndia

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित किये जा रहे Asia Cup हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से रौंदते हुए टूर्नामेंट के सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम के आखिरी पूल मैच में इतनी बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बाहर करते हुए सुपर-4 में अपनी जगह बना ली। भारत को सुपर-4 में आने के लिए और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए गोल अंतर को बेहतर करते हुए 16 गोल के अंतर से जीत जीतना भी आवश्यक था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम रिकॉर्ड 8वीं बार टॉप-4 में जगह बनाने में सफल हुई है। इस साल टॉप-4 में आने वाली टीमें जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया और भारत हैं।

नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

खिलाड़ियों ने लगाई गोल की झड़ी

Asia Cup के इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने गोलों की झड़ी लगाते हुए शानदार जीत हासिल की। मुकाबले के पहले क्वाटर में सबसे पहले 2 गोल राजभार पवन ने 9वें और 10वें मिनट में कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया था। इसके बाद उत्तम सिंह ने 13वें मिनट में गोल किया था। जिससे पहले क्वाटर भारतीय टीम 3-0 से आगे हो गई थी। क्वाटर दर क्वाटर भारत ने अपना गोल मार्जिन बढ़ाये रखा। पहले क्वाटर में 3 गोल होने के बाद दूसरे क्वाटर में भी इतने ही गोल आए। तीसरे क्वार्टर में टीम ने 4 गोल किए। वहीं, चौथे क्वाटर में सर्वाधिक 6 गोल किए।

Weightlifting: पहली बार होगी सिर्फ बेटियों की लीग, चानू सहित दिग्गज लेंगी हिस्सा

भारत की ओर से दिप्सन तिर्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 5 गोल दागे। उन्होंने मैच के 41वें मिनट में पहला गोल पेनल्टी स्ट्रोक से किया था। वहीं, 42वें, 47वें, 59वें और 59वें मिनट में किये गए गोल पेनल्टी कॉर्नर से दागे। सुदेव ने मैच के 44वें, 45वें और 54वें मिनट में 3 गोल दागे। एसवी सुनील ने मैच के 18वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर और 23वें मिनट में फील्ड गोल किया। सेल्वम ने 39वें और 55वें मिनट में फील्ड गोल किये।

IPL 2022: Rajasthan Royals ने बनाया ये रिकॉर्ड, आखिरी ओवर्स में गुजरात सबसे बेहतर

विश्व कप में भारत अन्दर और पाकिस्तान बाहर

Asia Cup का यह टूर्नामेंट अगले साल भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का जरिया है। जिसमें इस टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। इस बार पाकिस्तान की टीम विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। वहीं, जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया और भारत ने अगले साल होने वाले विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version