WTC फाइनल : जाऩिए, भारत और न्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी 

0
591
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी (WTC) का फाइनल मैच साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। फाइनल तक पहुंचने के सफर में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को सिर्फ एक सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास लेंगे न्यूजीलैंड के Bj Watlin

भारतयी टीम WTC की अंक तालिका में पहले स्थान पर

टीम इंडिया WTC की अंक तालिका में शीर्ष पर रही। भारत ने 72.2 प्रतिशत और 520 अंक रहे। वहीं न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत और 420 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। विराट कोहली की भारतीय टीम इस समय नंबर वन टेस्ट टीम है। दूसरी ओर केने विलियमसन की न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है।

Italian Open: दूसरी बार भिड़ेंगे नडाल और सिनेर

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
भारतीय बल्लेबाजों को एशिया के बाहर किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही आंका जाता है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में पेस और बाउंस बल्लेबाजों को परेशानी में डालती है। वहीं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पिचों में काफी समानताए हैं। यहां गेंद काफी स्विंग होती है। इसके चलते ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जेसिमन इंग्लैंड की परिस्थितियों का लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। नील वैगनर की फास्ट और उछालभरी गेंदें भी भारतीय बल्लेबाजों को लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को पिछली टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम के हौसले काफी बुलंद हैं।

Tokyo Olympics : कोरोना की वजह से मशाल रिले को हिरोशिमा की सड़कों से हटाया

टीम इंडिया का सीरीज का पहला मैच हारने का सिलसिला
वर्ष 2018-19 का भारतीय टीम के ऑ्स्ट्रेलिया दौरे को छोड़ दिया जाए, तो भारत ने 2009 से साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं जीता है। जब भारत ने पिछली बार इन देशों को दौरा किया था, तो इन टीमों के खिलाफ टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा माना जाता है कि भारतीय टीम को विदेशी परिस्थितियों में ढलने में समय लगता है। इसके अलावा भारतीय टीम की खराब शुरुआत के पीछे कई कारण है। जैसे इंग्लैंड के पिछले दौरे पर चेतेश्वर पुजारा को पहले टेस्ट मैच में ड्रॉप कर दिया गया था। वर्ष 2017-18 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला था। ऐसे में फाइनल मैच में कीवी की टीम भारत की कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

कीवी टीम को मिलेगा इंग्लैंड की परिस्थितियों को जानने का मौका

न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल मुकाबले से पहले दो टेस्ट और एक अभ्यास मैच खेलने है। 25 मई से न्यूजीलैंड टीम को समरसेट के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद 2 जून से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में फाइनल मुकाबले से पहले तीन मैच खेलने से न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की परिस्थितियों को जानने का पूरा मौका मिलेगा। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड रवाना हो सकती है। टीम इंडिया इस बार बड़े स्क्वॉड के साथ इंग्लैंड जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम वहां की परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए आपस में दो प्रैक्टिस मैच खेल सकती है।

टीम इंडिया में कलाई के स्पिनर नहीं होना चिंता का विषय 

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया ने कलाई के स्पिनर-दाएं हाथ का लेग स्पिनर का चयन नहीं किया है। यह चिंता का विषय है।  भारत के पास रविचंद्रन अश्विन, वॉशिगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में स्पिन के विकल्प मौजूद हैं। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम में लेग स्पिनर के नहीं होने पर चिंता जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here