WTC Final: लचर बल्लेबाजी के बीच चार विकेट लेकर चमके सिराज, खास क्लब में हुए शामिल

0
245
WTC Final ind vs aus day 2 after taking 4 wickets mo. Siraj completes his 50 test wickets, joins elite club
Advertisement

लंदन। WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कंगारुओं की टीम एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन टीम इंडिया की तरफ से युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड औस स्टीव स्मिथ की पार्टनरशिप को तोडक़र भारत को वापसी कराई। उन्होंने 4 विकेट झटके और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

WTC Final: कोहली और गिल पर भड़के फैंस, बोले-IPL ने डूबो दी इनकी लुटिया

इस खास क्लब में शामिल हुए मोहम्मद सिराज

वनडे के नंबर 1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भी अपने प्रदर्शन से सभी को मुरीद बना रहे हैं। वे लगातार विकेट ले रहे हैं और टीम को मुश्किल समय से भी बाहर निकाल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC Final मुकाबले में उन्होंने विपक्षी टीम को 4 झटके दिए और टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले भारत के 40वें गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ वे जसप्रीत बुमराह, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन समेत कई दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

WTC Final: राह मुश्किल है लेकिन खत्म नहीं हुई उम्मीदें, टीम इंडिया को करने होंगे ये काम

टीम इंडिया को आगाज से अंजाम तक पहुंचाया

मोहम्मद सिराज ने WTC Final में टीम इंडिया को आगाज से अंजाम तक पहुंचाया। सिराज ने मैच का पहला विकेट लिया था। साथ ही इस मैच का उन्होंने अंतिम विकेट भी लिया। सिराज ने इस मैच के दूसरे दिन भी भारत के लिए पहला विकेट लिया था। सिराज में अपने प्रदर्शन से ये दिखा दिया कि वह टीम इंडिया के लिए इताना अहम क्यों हैं। सिराज में इस मैच के पहले विकेट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 0 पर आउट किया था। इसके अलावा उन्होंने अंतिम विकेट के रूप में नाथन लियोन को आउट किया। सिराज ने इस मैच में ट्रेविस हेड और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भी आउट किया। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में अपने 50 टेस्ट विकेट भी ले लिए हैं।

WTC Final Live: दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारत ने 5 विकेट पर बनाए 151 रन, रहाणे और भरत क्रीज पर मौजूद

मैच का लेखा-जोखा

मैच की बात करें तो WTC Final में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए। टीम की तरफ से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। भारत के सामने अब फॉलोऑन टालने की चुनौती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here