WTC Final : ऑस्ट्रेलिया ने द. अफ्रीका को दिया 282 रनों का मुश्किल टारगेट, खेल में अभी ढाई दिन बाकी

1134
Advertisement

लंदन। WTC Final में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 74 रनों की बढ़त हासिल की थी। मैच में अभी ढाई दिन का खेल बाकी है लेकिन चौथी पारी में 282 रनों का लक्ष्य पिच को देखते हुए बेहद मुश्किल लग रहा है। तीसरे दिन भी अभी दो सत्रों का खेल होना बाकी है और यही दो सत्र मैच में निर्णायक साबित होंगे।

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 144/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। साउथ अफ्रीका को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्दी समेट देंगे लेकिन मिचेल स्टॉर्क और जोश हेजलवुड के बीच 10वें विकेट के लिए हुई 59 रनों की साझेदारी ने मैच साउथ अफ्रीका की पकड़ से दूर कर दिया है। स्टॉर्क ने टीम के लिए 58 रनों की नाबाद पारी खेली।

Gautam Gambhir : इंग्लैंड दौरे से अचानक भारत वापस लौटे गौतम गंभीर

WTC Final : पहले दिन का खेल

WTC Final का पहला दिन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। तेज गेंदबाजों के लिए सहायक इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए। कैगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होने पर ऐसा लगा कि साउथ अफ्रीका बड़ी बढ़त हासिल करेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 43 रनों पर साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा 3 रन और डेविड बेडिंघम 8 रन पर नाबाद लौटे। ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन, वियान मुल्डर 6 रन, ऐडन मार्करम शून्य और रायन रिकेलटन 16 रन बनाकर आउट हुए।

AUS vs SA: दूसरे दिन का खेल

WTC Final का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। साउथ अफ्रीका ने 43 रनों पर 4 विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पैट कमिंस के घातक स्पेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को महज 138 रनों पर समेट दिया। कमिंस ने 18.1 ओवर में 28 रन देकर 6 विकेट झटके। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 218 रनों की हो चुकी थी। मिचेल स्टार्क 16 और नाथन लायन एक रन पर नाबाद लौटे।

Share this…