WPL 2025 का धमाकेदार आगाज कल, बेंगलुरु और गुजरात के बीच ओपनिंग मैच

0
76
WPL 2025
Advertisement

वडोदरा। WPL 2025 (महिला प्रीमियर लीग 2025) की धमाकेदार शुरुआत कल यानी 14 फरवरी, शुक्रवार से होने जा रही है। 2023 से शुरू हुए टूर्नामेंट के तीसरे सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के सभी 22 मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे।

महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत कल यानी 14 फरवरी, गुरुवार से होगी। WPL 2025 के सभी मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। भारत में टीवी पर डब्ल्यूपीएल 2025 के मुकाबले स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किए जाएंगे। WPL 2025 के मुकाबलों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा के जरिए होगी। यहां फैंस मुकाबले एप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।

Rajat Patidar को सौंपी RCB की कमान, विराट ने दी बधाई, कहा- आप इसके हकदार

किस फॉर्मेट में होगा WPL 2025

पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए वैसा ही फॉर्मेट होगा। पांच टीमों वाले टूर्नामेंट के टेबल में ग्रुप स्टेज के आखिर में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह हासिल करेगी। बाकी दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी। इस तरह WPL 2025 के लिए दो फाइनलिस्ट टीमें तय होंगी।

टूर्नामेंट के लिए सभी 5 टीमें

मुंबई इंडियंस- अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, सत्यमूर्ति कीर्तन, नताली साइवर, पूजा वस्त्रकार, सजीवन सजना, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, शबनीम इस्माइल, नादिन डी क्लार्क, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी।

रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु- डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना, आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेनुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार।

दिल्ली कैपिटल्स- जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मारिज़ैन कप्प, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, तितास साधु, श्री चरणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद।

गुजरात जायंट्स- भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवेर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नाइक।

यूपी वॉरियर्स- किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अथापथु, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, उमा छेत्री, एलिसा हीली, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, अलाना किंग।