World Cup 2023: आज भारत फिर बनेगा नंबर वन!, लेकिन सिर्फ जीत नहीं; रन रेट पर भी देना होगा ध्यान

437
Advertisement

पुणे। World Cup 2023: टॉम लैथन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम इस समय वर्ल्ड कप 2023 में धाकड़ फॉर्म में चल रही है। इस टूर्नामेंट में जीत का चौका लगा चुकी कीवी टीम ने बीती रात भारत को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान पर 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उनके खाते में 8 अंक तो हो गए हैं साथ ही उनका नेट रन रेट टूर्नामेंट में बाकी टीमों के मुकाबले बेहतर हो गया है।

भारत को अगर अब पॉइंट्स टेबल में वापस नंबर-1 का ताज हासिल करना है तो उन्हें अपने अगले मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा। न्यूजीलैंड फिलहाल 8 पॉइंट्स और प्लस 1.923 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है, वहीं भारत 6 अंक और प्लस 1.821 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है।

World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ ‘रिस्क’ नहीं लेगी टीम इंडिया, आज ऐसी होगी प्लेइंग XI

आज जीत के साथ ही रन रेट पर भी देना होगा ध्यान

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। पिछले दिनों इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स द्वारा किए गए उलटफेरों को देखने के बाद भारत बांग्लादेश को हलके में लेने की भूल नहीं करेगा। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें शाकिब अल हसन की टीम के खिलाफ जीत का चौका लगाने का साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप करने पर होगी। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ नेट रन रेट पर भी ध्यान देने की जरूरत है। World Cup 2023 में टीम इंडिया फिलहाल नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड से मात्र 0.102 पीछे हैं। ऐसे में भारत के लिए नंबर-1 का ताज वापस हासिल करना कोई मुश्किल बात नहीं होगी।

World Cup 2023: कीवियों ने किया कमाल, दूसरी सबसे बड़ी जीत का बनाया रिकॉर्ड

अब तक शानदार रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। 5 बार की चैंपियन टीम को भारत ने 6 विकेट से हराया था, इसके बाद टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से हुआ था जहां रोहित शर्मा के शतक के दम पर भारत 8 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। भारत ने World Cup 2023 में जीत की हैट्रिक चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ लगाई थी। इस मैच में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत ने अभी तक अपने सभी मुकाबले रन-चेज करते हुए जीते हैं, ऐसे में आज देखना होगा कि रोहित शर्मा टॉस जीतकर क्या फैसला लेते हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply