अबू धाबी। Women’s T20 World Cup: भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आज महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगी। यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया का तीसरा मैच होगा। अब तक खेले जा चुके दो मैचों में टीम इंडिया ने एक मैच जीता और एक गंवाया है। ऐसे में टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला जाने वाला टूर्नामेंट का तीसरा मैच बहुत अहम होगा। बता दें कि टीम इंडिया अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो मैच खेल चुकी है और श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेलेगी। भारतीय महिला टीम ने पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी। फिर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत का खाता खोला। अब श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया हर हाल में बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।
The two groups are taking shape at the Women’s #T20WorldCup 🤩
Which teams are you backing to make the semis❓#WhateverItTakeshttps://t.co/lra2VcWA8p
— ICC (@ICC) October 8, 2024
ऑस्ट्रेलिया के हाथों न्यूजीलैंड की हार से बदला सेमीफाइनल का समीकरण
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी जीत के बाद ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो गए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड हार के बाद तीसरे पायदान पर खिसक गई है। कीवी टीम के अब 2 मैचों में 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट माइनस में हो गया है। तीसरे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड के भी 2 मैचो में 2 अंक हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण पाकिस्तान की टीम कीवी टीम से ऊपर है। भारत के भी 2 अंक हैं लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण वह Women’s T20 World Cup की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं। आखिरी पायदान पर श्रीलंका की टीम है जिसका अभी तक खाता नहीं खुल सका है। न्यूजीलैंड की हार से भारतीय टीम के अगले राउंड में जाने की राह मुश्किल हो गई है। ग्रुप में अब 3 तीन टीमों के समान अंक हैं जिससे भारत के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
Megan Schutt produced astonishing figures against New Zealand ✨
Teammates and opponents were full of praise for the Aussie bowler 📝⬇️#AUSvNZ #T20WorldCup #WhateverItTakeshttps://t.co/ew9Iu7Wusw
— ICC (@ICC) October 8, 2024
भारतीय टीम के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने Women’s T20 World Cup 2024 में अब दो मुकाबले खेले हैं। एक मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि एक मुकाबले में उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार मिली थी। इस हार के कारण भारतीय टीम को नेट रन रेट का भारी नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को हराया। इस मैच में भले ही टीम इंडिया को जीत मिली लेकिन नेट रन रेट में कुछ खास सुधार नहीं हो सका। ऐसे में अब टीम इंडिया के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
PAK vs SA: ‘ऐसा पाटा विकेट!’..मुल्तान के पिच पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का करारा तंज
भारत को जीतने होंगे दोनों मुकाबले, रन रेट का भी रखना होगा ध्यान
अगर भारतीय टीम को Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। ताकि उनका नेट रन रेट कुछ बेहतर हो सके और उन्हें दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर ना होगा पड़े। हालांकि न्यूजीलैंड के पास भारत से बेहतर चांस हैं क्योंकि उन्हें पाकिस्तान और श्रीलंका से मुकाबला खेलना हैं। वहीं, भारत का ऑस्ट्रेलिया से खेलना अभी बाकी है। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।