दुबई। Women’s T20 World Cup: अरुंधति रेड्डी (चार ओवर में 19 रन पर तीन विकेट) और श्रेयंका पाटिल (चार ओवर में 12 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की उम्दा बल्लेबाजी से भारत ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 105 रन बनाए। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
India bring their Women’s #T20WorldCup 2024 campaign back on track with a win over Pakistan 👏#WhateverItTakes #INDvPAK
📝: https://t.co/haYMwbKe4X pic.twitter.com/Y4608fYHjZ
— ICC (@ICC) October 6, 2024
अंकतालिका में भारत चौथे स्थान पर, रन रेट में सुधार नहीं
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में बड़ी हार झेलने के बाद भारतीय टीम को अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए इस मैच को 11.2 ओवर में जीतना था लेकिन टीम बाउंड्री लगाने के लिए संघर्ष करती दिखी। Women’s T20 World Cup के दो मैचों में पहली जीत से भारतीय टीम ग्रुप तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गई है। पाकिस्तान हार के बावजूद तीसरे स्थान पर है। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ भले ही छह विकेट की जीत मिली हो, लेकिन उसने यह मैच सात गेंद रहते जीता है और ऐसे में उसका नेट रन रेट अधिक नहीं बढ़ा है।
These are the new Group A standings at the Women’s #T20WorldCup following the #INDvPAK clash 🏏
Match Report 📝➡ https://t.co/P8I4qLC9bV#WhateverItTakes pic.twitter.com/J4M21uC2rK
— ICC (@ICC) October 6, 2024
सेमीफाइनल के समीकरणों में अभी भारत की स्थिति साफ नहीं
भारत ग्रुप ए में दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद चौथे स्थान पर हैं। भारत से नीचे केवल श्रीलंका है, जिसे टूर्नामेंट के अपने Women’s T20 World Cup के पहले मैच में पाकिस्तान और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। भारत का नेट रन रेट -1.127 है। वहीं पाकिस्तान इस हार के बाद भी तीसरे ही स्थान पर है। पाकिस्तान के दो मैचों में दो जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट +0.555 है। वहीं न्यूजीलैंड जिसने भारत को 58 रनों से हराया था, वो तालिका में पहले स्थान पर है। न्यूजीलैंड के दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.900 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर हैं और उसका नेट रन रेट +1.908 है।
Women’s T20 World Cup: पहली हार ने ही बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह
मैच जीतने के साथ ही बेहतर करना होगा रनरेट
भारत को अगर Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसके लिए जरुरी है कि वो अपने अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करे। भारत को अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इस दौरान भारत को उम्मीद करनी होगी कि वो जीत के साथ ही अपना नेट रन रेट बेहतर करे। अगर भारत का नेट रन रेट बेहतर रहता है तो टॉप-2 में रहकर अगले दौर में पहुंच सकता है। यदि भारत अगले दो मैचों में से एक हार जाता है, तो उन्हें उम्मीद होगी कि न्यूजीलैंड अपने अगले तीन मैचों में से दो मैच हार जाए और पाकिस्तान अपने अगले दो मैचों में से एक हार जाए। इसके बाद फिर से रन-रेट पर विचार किया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ भारत का अगला मैच काफी अहम है क्योंकि यह रन गति बढ़ाने का अच्छा मौका होगा।