Women’s T20 World Cup: आज की शाम बड़ी भारी, पाकिस्तान की जीत के बाद भी फंस सकता है भारत के लिए पेंच

583
Advertisement

अबू धाबी। Women’s T20 World Cup: भारत की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच कल रात मुकाबला खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से जीता। भारतीय महिला टीम की हार के बाद हर ओर चर्चा ये शुरू हो गई है कि वह सेमीफाइनल की रेस से अब बाहर हो गईं हैं, लेकिन इस मुकाबले में मिली हार के बाद भी टीम इंडिया के लिए सभी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। अभी भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए सिर्फ एक ही रास्ता बच रहा है। टीम इंडिया ने भले ही इस बार वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया हो, लेकिन फैंस अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि किसी भी तरह टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाए। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सभी लीग मैच खेल चुकी है।

न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत से खुलेगी भारत की राह

टीम इंडिया को पाकिस्तान की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच Women’s T20 World Cup में खेले जाने वाले मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा। इस का भारतीय फैंस भी इंतजार कर रहे हैं। इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत में टीम इंडिया को फायदा है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की महिला टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11 बार एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से भारी है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ इन 11 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान की महिला टीम सिर्फ 2 बार ही जीत हासिल कर सकी है।

आज शाम खेला जाएगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला

लेकिन पाकिस्तान ने यह दो मैच हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के दौरान जीता है। पाकिस्तान ने इन दोनों मैचों को न्यूजीलैंड में जीता था। ऐसे में उनके अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है। भारत की महिला टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना होगा। 14 अक्टूबर को पाकिस्तान की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की महिला टीम अगर Women’s T20 World Cup के इस मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम को हरा देती है, तो टीम इंडिया बड़ी आसानी के साथ सेमीफाइनल पहुंच जाएगी।

IND vs AUS ‘महा सीरीज’ से पहले टीम इंडिया को ‘महा झटका’, कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय

पाकिस्तान की रन रेट पर भी होंगी भारत की निगाहें

अगर Women’s T20 World Cup में पाकिस्तान आज न्यूजीलैंड को हरा भी देता है तो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें पाकिस्तान की रन रेट पर भी होंगी। दरअसल, इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि पाकिस्तान का नेट रन रेट भारत से बेहतर ना हो जाए। इस वक्त भारतीय महिला टीम का नेट रन रेट +0.322 है। वहीं पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.488। बात करें न्यूजीलैंड के नेट रन रेट के बारे में तो उनका नेट रन रेट +0.282 है।

Share this…