Home Cricket Women’s T20 WC: अगर आज हुआ यह उलटफेर, तो टल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया...

Women’s T20 WC: अगर आज हुआ यह उलटफेर, तो टल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल

0
Women’s T20 WC India vs Australia semifinal not happen if Pakistan beat England today

केपटाउन। Women’s T20 WC: आयरलैंड पर भारत की जीत के बाद चर्चा तेज है कि महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अब उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, संभावना भी इसी की है। लेकिन, इस मुकाबले का कयास लगाते हुए ये नहीं भूलना चाहिए कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। मतलब इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। और, वैसा ही कुछ आज शाम होने वाले पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के मैच में हो गया तो समझ लीजिए फिर महिला टी20 विश्व कप में नहीं हो पाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल।

इस गणित से टल सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल

क्रिकेट में कुछ भी नामुमकिन नहीं है, यही वजह है कि ये अनिश्चताओं का खेल है। भारत भी अपने ग्रुप स्टेज का अंत दूसरे से पहले नंबर पर पहुंचकर कर सकता है अगर आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का नतीजा बहुत बड़े मार्जिन से पाक टीम के फेवर में गया। मतलब, Women’s T20 WC के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौती से बचना है तो पाकिस्तान का जीतना जरूरी है।

बड़ी जीत बदल देगी पूरे समीकरण

पाकिस्तान टीम ने आज अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग की तो उसकी जीत का अंतर लगभग 73 या उससे ज्यादा रन का होना चाहिए। लेकिन अगर उसने टारगेट चेज किया तो फिर जीत 65 या उससे ज्यादा गेंद शेष रहते हासिल करनी होगी। यानी, पाकिस्तान को 9 ओवर में ही इंग्लैंड से मिले लक्ष्य को चेज करना होगा। जिस तरह की क्रिकेट Women’s T20 WC में अब तक देखने को मिली है, उससे देखकर यही कहा जा सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी जीत की राह मुश्किल ही नहीं बड़ी मुश्किल है।

आसान नहीं होगी इंग्लैंड के खिलाफ इतनी बड़ी जीत

हालांकि पाकिस्तान के लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं दिखता है। यही वजह है कि Women’s T20 WC में भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के कयास लग रहे हैं। लेकिन, पाकिस्तान की जिस जीत की कल्पना की जा रही है, उसने हकीकत की चादर ओढ़ी तो फिर आज हारकर इंग्लैंड ग्रुप में दूसरे नंबर पर आ जाएगा और भारत की पोजीशन नंबर वन की हो जाएगी। मतलब उस सूरत में भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल होता दिखेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version