भारतीय महिला टीम अब Women’s Asia Cup टी-20 में दिखाएगी दम, इंग्लैंड फतह के बाद है जोश से लबरेज
सिलहट। Women’s Asia Cup: भारतीय पुरुष टीम के एशिया कप ना जीत पाने के मलाल के बाद अब महिला टीम Women’s Asia Cup टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। आज महिला टीम का पहला मुकाबला श्रीलंका से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे शुरू होगा।
PAK vs ENG: बाबर की पारी को सॉल्ट ने रौंदा..अब सीरीज 3-3 से बराबरी पर
भारतीय महिलाओं को टी-20 प्रारूप में हाल में बहुत अधिक सफलताएं नहीं मिली हैं, लेकिन इस Women’s Asia Cup में हरमनप्रीत कौर (Harmanprit Kaur) की अगुवाई वाली टीम खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। पिछली बार के टूर्नामेंट को छोड़कर भारत ने 2004 से शुरू हुए एशिया कप में हर बार खिताब जीता है। उसने वनडे प्रारूप में चार, जबकि टी-20 प्रारूप में दो खिताब हासिल किए हैं।
Roger Federer: कोहली के वीडियो संदेश पर भावुक हुए फेडरर..किया भारत आने का वादा
एशिया कप को 2012 में वनडे से टी-20 प्रारूप में तब्दील कर दिया गया था, भारत तब से दो बार इसमें विजेता रहा। जबकि 2018 में पिछले टूर्नामेंट में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। कोविड-19 के कारण चार साल बाद आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेगी, पिछला टूर्नामेंट बांग्लादेश में 2020 में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
Mohammad Siraj: हो गया ऐलान..बुमराह की जगह सिराज होंगे विश्वकप टीम का हिस्सा
क्लीन स्वीप के बावजूद माकडिंग के कारण विवाद में रहा इंग्लैंड दौरा
हरमनप्रीत कौर (HarmanPrit Kaur) की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड (IND W VS ENG W) का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhoolan Goswami) को शानदार विदाई दी थी। हालांकि यह सीरीज आखिर में नॉन स्ट्राइक छोर पर रन आउट करने के कारण चर्चा में रही। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्ली डीन (Charlie Dean) को गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाने पर रन आउट कर दिया था। इस तरह से रन आउट करना वैध माना जाता है, लेकिन इसे खेल भावना नहीं माना जाता। भारतीय टीम इस घटना को पीछे छोड़ कर सकारात्मक पहलुओं के साथ आगे बढऩे की कोशिश करेगी।
RCA: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव स्थगित, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
Jemimah Rodrigues की टीम में वापसी से मिलेगी मजबूती
जहां तक खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की बात है तो कप्तान Harmanprit Kaur शानदार फॉर्म में हैं, जबकि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं। लेकिन शेफाली वर्मा (Shaifali Verma), सबिनेनी मेघना (sabbineni meghna) और दयालन हेमलता (Dayalan Hemlata) को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।
हाथ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने Women’s Asia Cup टीम में वापसी की है। ऋचा घोष (Richa Gosh) भी टीम में हैं जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नहीं चुना गया था। भारतीय तेज गेंदबाजी का जिम्मा रेणुका सिंह (Renuka Singh) संभालेंगी, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राधा यादव (Radha Yadav), राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari gaikwad) और दीप्ति (Deepti) के कंधों पर होगी।
Mohammad Rizwan: कल का हीरो आज बन गया विलेन..पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा!
श्रीलंका की टीम कप्तान Chamari Atapattu पर निर्भर
दूसरी तरफ Women’s Asia Cup में श्रीलंका की टीम कप्तान चमारी अटापट्टू (chamari atapattu) पर बहुत निर्भर है। युवा विशमी गुणरत्ने (Vishmi Gunaratne) के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से चमारी की जिम्मेदारी बढ़ गई है। श्रीलंका के मध्य क्रम की जिम्मेदारी हसीनी परेरा (Hasini Parera )और हर्षिता समरविक्रमा (Harshitha Samarvikrama) पर होगी। जबकि गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा काफी हद तक स्पिनरों इनोका रणवीरा (Inoka Ranaweera) और ओशादी रणसिंघे (Oshadi Ranasinghe) पर होगा। गौरतलब है कि टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें (भारत, पाकिस्तान, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान बांग्लादेश) भाग ले रही हैं।
Suryakumar Yadav: सूर्या की बैटिंग के मुरीद हुए केएल, बोले-पता नहीं कैसे कर लेता है
Women’s Asia Cup: दोनों टीमें इस प्रकार हैं