IND vs PAK: महिला एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, जानिए पॉसिबल प्लेइंग XI

0
245
Women's Asia Cup 2024 India Will Face Pakistan, IND vs PAK
Advertisement

दाम्बुला। IND vs PAK: विमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Women’s Asia Cup) के पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस टीम शुक्रवार को अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान से भिड़ेगी। अक्टूबर में होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिहाज से ये महिला टीम के लिए अहम टूर्नामेंट है। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है।

Team India ने चार में से तीन बार एशिया कप का टी20 खिताब और चारों बार एशिया कप के 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है। विमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। उसने 2022 के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। विमेंस एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी। जब भारत ने इसे जीता था। अब तक 8 बार विमेंस एशिया कप हो चुका है। जिसमें भारत ने 7 बार इस टूर्नामेंट को जीता है वहीं बांग्लादेश ने 1 बार एशिया कप जीता है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है। इस महीने की शुरुआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ की थी। जबकि तीन टी20 मैचों में से दूसरा मैच बारिश में धुल गया था। वहीं पाकिस्तान को मई में हुई सीरीज में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था।

Team India: मोहम्मद शमी चोट से उबरे, नेट प्रैक्टिस भी शुरू, इस सीरीज से कर सकते हैं वापसी

भारतीय टीम की शानदार फॉर्म

भारत के लिए सबसे अच्छी बात स्मृति मंधाना की शानदार फॉर्म है। वहीं पूजा वस्त्रकार ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 8 विकेट लिए जबकि स्पिनर राधा यादव भी कामयाब रही हैं। स्पिनर्स में दीप्ति शर्मा, सजीवन साजना और श्रेयांका पाटिल शामिल हैं।

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए निदा दार को कप्तान बनाए रखा है, लेकिन टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल और सैयदा आरूब शाह को इस साल पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि तस्मिया रूबाब डेब्यू करेंगी।

David Warner नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी, चयनकर्ता बोले- उनका समय खत्म, प्रस्ताव खारिज

IND vs PAK मैच डिटेल्स

टूर्नामेंट-विमेंस एशिया कप
तारीख-19 जुलाई
मैच-भारत टे पाकिस्तान
टॉस-शाम 7 बजे, मैच स्टार्ट- शाम 7.30 बजे
स्टेडियम- रंगिरी दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका

क्या कहती है पिच रिपोर्ट

रंगिरी दांबुला स्टेडियम श्रीलंका​ में होने वाले ​​एशिया कप के सभी मैच यही खेले जाएंगे। यहां अब तक 3 विमेंस टी-20 इंटरनेशनल खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है। दोनों ही टीम के कप्तान टॉस जीतकर बैटिंग लेना चाहेंगे। दांबुला में IND vs PAK मैच के दौरान बारिश होने का कोई चांस नहीं है।

श्रीलंका दौरे पर T20 सीरीज में ये हो सकती है Team India की स्क्वॉड

IND vs PAK: पॉसिबल प्लेइंग XI

भारत – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, डी हेमलता, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल।

पाकिस्तान – निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, ईरम जावेद, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और तस्मिया रूबाब।