मुंबई। Women T20 World Cup 2024 (महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024) का इंतजार खत्म होने को है। महिला क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 3 अक्टूबर को होने जा रहा है और फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुनिया भर के शीर्ष 10 क्रिकेट देश प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए मशक्कत करते दिखाई देंगे।
The stage is set 🔥
The updated fixture list for the ICC Women’s #T20WorldCup 2024 is here 🗒
➡ https://t.co/0tm0GRWsP1 pic.twitter.com/dd2lEkiNmg
— T20 World Cup (@T20WorldCup) September 17, 2024
टूर्नामेंट के सभी 23 मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। Women T20 World Cup 2024 के लिए सभी 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप्स ए और बी में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। मूल रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश को करनी थी लेकिन वहां बदले राजनीतिक हालातों के चलते टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया जा रहा है।
Ajinkya Rahane संभालेंगे ईरानी कप में मुंबई की कमान, श्रेयस-शार्दूल भी टीम में शामिल
Women T20 World Cup 2024 की टीमें
बांग्लादेश ने मेजबान देश की हैसियत से इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया। जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड समेत छह टीमों ने पिछले साल महिला टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के बूते क्वालीफाई किया। दक्षिण अफ्रीका पिछले साल फाइनलिस्ट था, जबकि 2009 के उद्घाटन संस्करण के विजेता इंग्लैंड और भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचकर Women T20 World Cup 2024 में जगह बनाई। जबकि वेस्टइंडीज और दो बार के फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड ने अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद क्वालीफाई किया।
Ready to shake the ground 💥
Presenting the official ICC Women’s #T20WorldCup 2024 event song ‘Whatever It Takes’ performed by @WiSH_Official__#WhateverItTakes https://t.co/x2o3XlrKyU
— T20 World Cup (@T20WorldCup) September 23, 2024
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीमें और ग्रुप
ग्रुप A- ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका
ग्रुप B- दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड
Mo. Shami ने खुद दिए संकेत, अगले महीने रणजी ट्राफी से करेंगे वापसी!
सभी टीमों की स्क्वाड
भारत की महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन), सजना सजीवन
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेट कीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर; नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, तायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहम
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, सोभना मोस्टोरी, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, ताज नेहर, शाति रानी, दिशा बिस्वास
AFG vs SA: आखिरी वन डे जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने बचाई लाज, सीरीज अफगानिस्तान के नाम
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम: हीथर नाइट (कप्तान), डैनी व्याट, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, लिन्सी स्मिथ, फ्रेया केम्प, डैनी गिब्सन, बेस हीथ
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इज़ी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रैन जोनास, लेघ कास्पेरेक, मेली केर, जेस केर, रोज़मेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, गुल फ़िरोज़ा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदाफ़ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के अधीन), सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन
ट्रैवलिंग रिजर्व: नजीहा अल्वी (विकेट कीपर); नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: रमीन शमीम, उम्म-ए-हानी
IND vs BAN : भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को दी 280 रनों से शिकस्त
स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उप-कप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, एबी एटकेन-ड्रमंड, अबता मकसूद, सास्किया होर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज़ चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, आइल्सा लिस्टर, हन्ना राइनी, राचेल स्लेटर, कैथरीन फ्रेजर, ओलिविया बेल
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, मिके डी रिडर, अयांडा ह्लुबी , सिनालो जाफ्ता, मारिजैन कप्प, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन
ट्रैवलिंग रिजर्व: मियां स्मिट
Chess Olympiad: भारतीय टीम ने किया कमाल, यूएसए को हराकर जीता ऐतिहासिक गोल्ड
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, डींड्रा डॉटिन, शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, स्टेफनी टेलर , चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, कियाना जोसेफ, ज़ैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता माधवी, नीलाक्षिका डी सिल्वा , इनोका राणावीरा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसाला, विशमी गुणरत्ने, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना
ट्रैवलिंग रिजर्व: कौशिनी नुथ्यांगना