नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका (WI vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट 1 रन पर गिर गया। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी टीम को निराश किया। इसके बाद कप्तान डीन एल्गर ने पारी को संभाला।
WTC Final Live: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा OUT
डीन एल्गर ने बनाए 77 रन
डीन एल्गर ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए 77 रन बनाए। वह अब तक क्विंटन डिकॉक के साथ 79 रनों की साझेदारी की। डि कॉक 59 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 218 रन बनाये ।
Cricket : बांग्लादेश के इस क्रिकेटर ने फील्डर पर किया हमला, बोर्ड ने लगाया जुर्माना
संघर्ष करते नजर आए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज
इस मैच कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिला। कैरेबियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। एक समय पर दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट 37 रन पर गिर गए थे।
Sports Ministry ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार आवेदन जमा करने की तिथी बढ़ाई
डिकॉक 59 रन बनाकर नाबाद
पहले टेस्ट में नाबाद 141 रन बनाने वाले डिकॉक 59 रन बनाकर नाबाद हैं। खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। उस समय वियान मूल्डर दूसरे छोर पर 2 रन बनाकर खेल रहे थे।
साउथ अफ्रीका ने पहले दिन बनाए 218 रन
एल्गर ने बतौर कप्तान अपना पहला अर्धशतक 147 गेंद में पूरा किया । उन्हें काइल मायर्सेने आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बोल्ड किया। दूसरी ओर डिकॉक ने अपना 22वां टेस्ट अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से शेनन गैब्रिएल 2 विकेट ले चुके हैं।











































































