नई दिल्ली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (WI vs PAK) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 109 रन से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर कैरेबियाई टीम से हिसाब बराबर किया है। दोनों देशों के बीच खेली गई यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्किल में अंकों का अपना खाता खोला है।
An emphatic win in the second #WIvPAK Test has seen Pakistan players move up the @MRFWorldwide ICC Player Rankings 🆙
Latest update 👇https://t.co/OpBrzdJ5mt
— ICC (@ICC) August 25, 2021
Tokyo Paralympics: भारत को दूसरा झटका, टेबल टेनिस में भाविना भी हारीं
शाहीन ने मैच में चटकाए 10 विकेट
WI vs PAK के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की जीत में शाहीन शाह अफरीदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने इस मैच में 10 विकेट चटकाए। इसके अलावा फवाद आलम ने शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 329 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पूरी टीम 219 रनों पर ऑल आउट हो गई।
Shaheen Shah Afridi finished with his first 10-wicket match haul, as the visitors completed a 109-run victory to level the series 👇#WTC23 #WIvPAKhttps://t.co/i0KZEfPB7n
— ICC (@ICC) August 25, 2021
Tokyo Paralympics: Table Tennis.. लीड लेकर भी हारीं सोनल पटेल
मध्यक्रम की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ाई
WI vs PAK के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 49 रन से आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट और अल्जारी जोसेफ ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। ब्रैथवेट 39 और जोसेफ 17 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मध्यक्रम ने एक बार फिर निराश किया। नक्रमाह बोनर 2 और रोस्टन चेस बगैर खाता खोले आउट हुए।
Tokyo Paralympics: ये है भारत के खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल
219 रन पर सिमट गई वेस्टइंडीज टीम
इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड और कायल मेयर्स से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ब्लैकवुड 25 और मेयर्स 32 रन ही बना पाए। लोअर मिडिल ऑर्डर में जेसन होल्डर ने 47 रनों की पारी खेलकर कुछ उम्मीद जताई लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। इस तरह वेस्टइंडीज की पूरी टीम 219 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए। जबकि नौमान अली ने 3 और हसनी अली ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।
प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे शाहीन
पाकिस्तान को यह मुकाबला जिताने में शाहीन अफरीदी की अहम भूमिका रही। उन्होंने इस मैच में कुल 10 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वैसे शाहीन ने इस पूरी टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से भी नवाजा गया।