नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें सीनियर क्रिकेटर शिमरोन हेटमायर, शेल्डन कॉटरेल और रोस्टन चेज की टीम में वापसी हुई है। ये तीनों खिलाड़ी मार्च में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं, श्रीलंका में एक भी मैच नहीं खेलने वाले केविन सिंस्लेयर और काइल मेयर्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनके अलावा तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप को टीम में बरकारार रखा गया है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था।
Sri Lanka team की फ्लाइट का ईंधन खत्म, भारत में हुई इमरेंसी लैंडिंग
इसलिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण
वेस्टइंडीज के हेड सिलेक्टर रोजर हापर्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि WI vs AUS के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज में उनकी यह टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी। साथ ही यह भी कहा कि 2023 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम के लिए प्रत्येक मैच बहुत महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा 22 को और तीसरा 24 जुलाई को खेला जाएगा। तीनों मैच किंग्सटन और जमैका में खेले जाएंगे।
Tokyo Olympics से ठीक पहले केंद्रीय खेल मंत्री बने Anurag Thakur
वेस्टइंडीज की ये रहेगी वनडे टीम
काइरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड।
Euro 2020 : डेनमार्क को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
लिटन दास-महमूदुल्लाह के अर्धशतकों से संभला बांग्लादेश
मेजबान जिंबाब्वे और बांग्लादेश के बीच इन दिनों हरारे में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश अब तक सम्मानजनक स्थिति में हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम 8 विकेट पर 294 रन बनाने में सफल रही। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान मोमिनुल हक, लिटन दास और महमूदुल्लाह ने अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जिंबाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए हैं।