Home Cricket वेस्टइंडीज क्रिकेट ने Desmond Haynes को सौंपी टीम सेलेक्शन की कमान

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने Desmond Haynes को सौंपी टीम सेलेक्शन की कमान

0

नई दिल्ली। लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैचों में मिल रही हार से परेशान होकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस (Desmond Haynes) को लीड सेलेक्टर बना दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने डेसमंड हेंस को 30 जून 2024 तक के लिए अपना लीड सेलेक्टर बनाया है। इसी बीच Desmond Haynes दो टी-20 विश्व कप और एक 50 ओवरों के विश्व कप के लिए टीम चुनेंगे। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में एक डेसमंड हेंस इस पद के लिए रोजर हार्पर की जगह लेंगे। रोडर हार्पर 2 साल तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए बतौर लीड सेलेक्टर कार्यरत थे।

Ind vs SA 2nd Test : जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया को शिकस्त देकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास

Desmond Haynes ने वेस्टइंडीज के लिए 16 साल तक क्रिकेट खेला 

Desmond Haynes ने कहा, ‘मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रिकी स्केरिट और क्रिकेट वेस्टइंडीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं। चयनकर्ता होना क्रिकेट में एक थैंकलेस जॉब है, लेकिन यह आपको गर्व की अनुभूति भी कराती है.’ डेसमंड हेंस ने वेस्टइंडीज के लिए 80 और 90 के दशक में 16 साल तक क्रिकेट खेला। हेंस ने वेस्टइंडीज के लिए 116 टेस्ट और 238 वनडे खेले हैं। दोनों फॉर्मेट को मिलाकर हेंस के नाम 35 इंटरनेशनल शतक हैं।

AFC Women’s Asian Cup में पहली बार होगा VAR का इस्तेमाल

अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा- Desmond Haynes

वेस्टइंडीज क्रिकेट में बतौर लीड सेलेक्टर जुड़ने के बाद Desmond Haynes ने यह भी कहा कि वह हमेशा से ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की सेवा करना चाहते थे और जब उन्हें यह मौका मिला है तब वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने भी डेसमंड हेंस का वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ जुड़ने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हेंस जैसे महान खिलाड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ दोबारा जुड़ रहे है। वेस्टइंडीज के हालिया साल काफी खराब रहे हैं। वेस्टइंडीज 2022 विश्व कप टी-20 के सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में नाकाम रहा था इसके 2019 में भी वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version