Virat Kohli के फैसले से फैंस हैरान-परेशान, व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी के क्या है संकेत!

0
94
Virat Kohli will not play white ball cricket till next announcement, fans disappointed, indication of retirement, focusing on test cricket
Advertisement

मुंबई। Virat Kohli: वर्ल्ड कप के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी छुट्टियां मना रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की नेतृत्व में टीम इंडिया का एक दल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है, जहां सबसे पहले 3 टी20, फिर 3 वनडे और फिर 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस बड़े दौरे से पहले ही विराट कोहली ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से लंबा आराम लेने की घोषणा कर दी है।

IND vs AUS: चौथे टी20 में होगी श्रेयस अय्यर की वापसी, बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI; इस खिलाड़ी की छुट्टी तय

विराट ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से बनाई दूरी

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Virat Kohli ने बीसीसीआई को सूचना दी है कि वह वनडे और टी20 फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक पर जा रहे हैं, और वह इन दोनों फॉर्मेट में कब वापसी करेंगे, इसकी सूचना वो खुद दे देंगे। विराट कोहली के बारे में इस खबर को सुनकर उनके फैन्स निराश हो गए हैं। फैन्स को लगने लगा है कि अब शायद विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं, और यह उनके इन दोनों फॉर्मेट से जल्द संन्यास लेने का एक संकेत है।

NZ vs BAN 1st Test: विलियमसन ने जड़ा 29वां टेस्ट शतक, कोहली की बराबरी की

क्या विराट ने दिए संन्यास के संकेत?

विराट कोहली इस वक्त लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं, और रोहित शर्मा भी अपने परिवार के साथ लंदन में ही छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। आपको बता दें कि इन दोनों खिलाडिय़ों ने पिछले करीब 2-3 महीनों से लगातार क्रिकेट खेला है। पहले एशिया कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया, फिर ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में मात दी और फिर वर्ल्ड कप में लगातार सभी 10 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया। अब Virat Kohli और रोहित के साथ-साथ कई सीनियर खिलाड़ी छुट्टियों पर हैं। इसी बीच विराट का फैसला संन्यास का संकेत लग रहा है, लेकिन विराट की मौजूदा फॉर्म, और फिटनेस को देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि उन्हें इस वक्त किसी भी फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहिए।

Rahul Dravid बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने दिया ऑफर

अब 26 दिसम्बर को मैदान पर दिखेंगे विराट

करीब एक महीने के भीतर ही यानी 26 दिसंबर को विराट कोहली मैदान पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है, जहां टीम इंडिया को सबसे पहले 3 टी20, फिर 3 वनडे और फिर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। अगर विराट वनडे और टी20 फॉर्मेट नहीं खेलेंगे तो भी 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट मैच सीरीज में Virat Kohli खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत को साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है, जो हमेशा एक बड़ी चुनौती रहती है। टीम इंडिया के मौजूदा सभी खिलाडिय़ों में से विराट कोहली से ज्यादा अनुभव साउथ अफ्रीकन पिचों का किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं है। ऐसे में विराट का साउथ अफ्रीका में होने वाले टेस्ट मैच में खेलना तो लगभग तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here