U19 Asia Cup : बांग्लादेश दूसरी बार बना चैंपियन, फाइनल में हारा भारत

0
334
U19 Asia Cup 2024
Advertisement

दुबई। U19 Asia Cup 2024 : बांग्लादेश लगातार दूसरी बार मेंस अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2024) का चैंपियन बन गया है। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से शिकस्त दी। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया 139 रनों पर ही सिमट गई। बांग्लादेश ने पिछले साल यूएई को फाइनल में हराया था।

बांग्लादेश की तरफ से इकबाल हुसैन इमोन और कप्तान अजिजुल हकीम ने 3-3 विकेट लिए। अल फहाद को 2 विकेट मिले। टीम से बैटिंग में रिजान हुसैन ने 47 और शिहाब जेम्स ने 40 रन बनाए। भारत से कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।

IND vs AUS : पिंक बॉल टेस्ट हारा भारत, सीरीज 1-1 से बराबर

बांग्लादेश की टीम 198 रन पर सिमटी

बांग्लादेश ने U19 Asia Cup 2024 फाइनल में भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। रिजान हुसैन 47 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके अलावा मोहम्मद शिहाब ने 40 रन की पारी खेली। फरीद हसन ने 39 रन बनाए। जवाद अबरार ने 20 रन, कलाम सिद्दिकी ने एक रन, कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम ने 16 रन और देबाशीष सरकार ने एक रन बनाया। मोहम्मद सैमियुन ने चार, अल फहाद ने एक रन और इकबाल इमोन ने एक रन बनाया। भारत की ओर से युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज को दो-दो विकेट मिले। किरण चोरमोले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक विकेट मिला।

NZ vs ENG: W.W.W., इंग्लैंड के गेंदबाज ने मचाया गदर, हार की कगार पर न्यूजीलैंड

2023 में सेमीफाइनल हारा था भारत

U19 Asia Cup के पिछले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 4 विकेट से हराया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मुशीर खान ने 50 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 42.5 में 189 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने फाइनल में यूएई को 195 रन से हराकर पहली बार टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

Jasprit Bumrah प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट

भारत ने 8 बार जीता अंडर-19 एशिया कप का खिताब

अंडर-19 एशिया कप का यह 11वां सीजन हैं। भारतीय टीम यह टूर्नामेंट 8 बार जीत चुकी है। वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने 1-1 बार यह खिताब अपने नाम किया था। ये बांग्लादेश की दूसरी जीत है। 2012 में भारत और पाकिस्तान ने ट्रॉफी शेयर की थी। U19 Asia Cup पहली बार 1989 में हुआ, जिसे भारत ने जीता था। इसके 14 साल बाद टूर्नामेंट का दूसरा एडिशन खेला गया, जिसे भी भारत ने ही जीता। इसी साल इरफान पठान ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

Men’s Junior Asia Cup: पाकिस्तान को रौंदकर भारत बना चैम्पियन

U19 Asia Cup Final : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत अंडर-19: मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा और युद्धजीत गुहा।

बांग्लादेश अंडर-19: मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, रिजान हसन, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन और मारुफ मृधा।