Home Cricket Travis Head ने 114 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास

Travis Head ने 114 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास

0

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एशेज सीरीज से पहले दोहरा शतक जड़कर टेस्ट टीम में दोबारा वापसी की दावेदारी पेश कर दी है। हेड ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में 127 गेंद में 230 रन की शानदार मैराथन पारी खेली। साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हेड ने यह कमाल क्वींसलैंड के खिलाफ एडिलेड में किया है। इस मैच में हेड चौथे ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और 45वें ओवर की पहली गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया।

पी इनियान ने जीता La Nucia Open Chess Tournament का खिताब

114 गेंदों में ठोके 200 रन 

Travis Head  ने अपना दोहरा शतक महज 114 गेदों में बना डाला। इससे पहले उन्होंने अपना शतक छक्का मारकर पूरा किया। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 65 गेंद ही खेली। इस पारी के साथ वो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने क्वींसलैंड के खिलाफ अपने लिस्ट-1 करियर का 9वां शतक लगाया है। हेड की इस कप्तानी के दम पर साउथ ऑस्ट्रेलिया ने क्वींसलैंड के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में 48 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 391 रन का स्कोर खड़ा किया।

 IPL 2021 Qualifier 2 में DC और KKR की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Travis Head ने 230 में से 160 रन बाउंड्री से बनाए

Travis Head ने 127 गेंद में 230 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के जड़े यानी 160 रन तो उन्होंने चौके-छक्कों से ही पूरे किए। यह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। 2018 में क्वींसलैंड के खिलाफ डी’आर्सी शॉर्ट ने 257 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने 6 साल पहले सिडनी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे मैच में 202 रन बनाए थे। हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में तीन और बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। इसमें डार्सी शॉर्ट, बेन डंक और फिलिप ह्यूज शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version