Home Cricket WTC के दूसरे एडिशन में टीम इंडिया का इन 6 टीमों से...

WTC के दूसरे एडिशन में टीम इंडिया का इन 6 टीमों से होगा मुकाबला

0

नई दिल्ली। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship)के पहले एडिशन में शानदार खेल दिखाकर फाइनल तक पहुंचने वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद ICC ने WTC टूर्नामेंट के दूसरे एडिशन का कार्यक्रम जारी कर दिया। जिसके तहत भारतीय टीम दूसरे एडिशन में 6 टीमों के खिलाफ कुल 19 टेस्ट मैच खेलेगी। घर पर पहली सीरीज में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलने वाली है। भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

भारतीय गोल्फर उदयन माने खेल सकते हैं Tokyo Olympic

रिजर्व डे में खेला गया WTC का फाइनल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल रिजर्व डे में खेला गया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम महज 170 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट क्रिकेट के इस विश्व कप फाइनल को जीतने के लिए 139 रन का लक्ष्य था। कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रोस टेलर ने 96 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।

टोक्यो से पहले Shooting World Cup में शूटर्स का निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय टीम के WTC का कार्यक्रम

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) की शुरुआत करनी है। इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ अपने घर पर नवंबर में भारत को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है। 2022 जनवरी में 3 टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया घर पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

ENG vs SL: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

भारत,बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा WTC के तहत आखिरी सीरीज 

WTC के कार्यक्रम तहत इसके ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली आखिरी सीरीज में भारत को बांग्लादेश के साथ उनके घर पर 2 टेस्ट मैच खेलना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version