Home Cricket SRI vs UAE: श्रीलंका ने निकाली कसर, यूएई को 79 रनों से...

SRI vs UAE: श्रीलंका ने निकाली कसर, यूएई को 79 रनों से हराया

0
T20 world cup SRI vs UAE Sri Lanka beat UAE by 79 runs
PIC Credit: ICC

मेलबर्न। SRI vs UAE: T-20 World Cup 2022 के क्वालिफायर राउंड में पहला मैच शर्मनाक तरीके से हारने के बाद श्रीलंका की टीम ने जोरदार वापसी की है। आज खेले गए मैच में श्रीलंका ने यूएई को 79 रनों से करारी मात देकर सुपर 12 में अपनी जगह बनाने की ओर कदम बढ़ा लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। पाथुम निशांका ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। धनंजय डिसिल्वा ने 33 रन की पारी खेली। जवाब में यूएई 17.3 ओवर में 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

SRI vs UAE मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने ओपनर पथुम निशंका की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया। दुष्मंता चमिरा और महिश तीक्षणा की घातक गेंदबाजी के आगे यूएई की टीम महज 73 रन पर ही ढेर हो गई। 79 रन की बड़ी जीत के साथ ही श्रीलंका ने अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया।

चमीरा की गेंदबाजी ने रखी श्रीलंका की जीत की नींव

SRI vs UAE मैच में दुष्मंता चमीरा को कप्तान ने पारी का तीसरा ओवर करने बुलाया, आते ही उन्होंने मैच में श्रीलंका की पकड़ मजबूत कर यूएई को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरी गेंद पर मोहम्मद वसीम क्लीन बोल्ड हुए और फिर आखिरी गेंद पर आर्यन लाकरा का भी यही अंजाम हुआ। इसके बाद अपना अगला ओवर करते हुए उन्होंने कप्तान चुंदंगापॉयल रिजवान को वापस भेज टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। महीश तीक्षणा ने इसके बाद कमान संभाली और तीन विकेट चटकाते हुए मैच को खत्म किया।

पथुम निशंका अकेले पड़े यूएई पर भारी

SRI vs UAE मैच में श्रीलंका की टीम के लिए एक अकेले ओपनर पथुम निशंका की पारी ही भारी पड़ी। एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी ओर इस बल्लेबाज ने करारा प्रहार जारी रखा। 60 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 74 रन की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला। एक वक्त 120 रन पर 6 विकेट गंवाने वाली टीम 152 रन तक पहुंची तो इसमें निशंका की पारी की अहम रही। पहले विकेट के लिए उन्होंने कुसल मेंडिस के साथ 42, डिसिल्वा के साथ 50 रन और फिर करुणारत्ने के साथ सातवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी निभा टीम को मुश्किल से निकाला।

मयप्पन ने जमाई इस विश्वकप की पहली हैट्रिक

इससे पहले श्रीलंका की पारी के दौरान यूएई के भारतीय मूल के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने T-20 World Cup 2022 की पहली हैट्रिक जमाई। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के 15वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका और दासुन शनाका का विकेट लिया। यह इस विश्वकप की पहली हैट्रिक है। वहीं, ओवर ऑल टी-20 विश्वकप में ये पांचवीं हैट्रिक है। मयप्पन ने 15वें ओवर में लगातार गेंदों पर श्रीलंका के भानुका राजपक्षा, चरिथ असलंका और कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन भेजा। राजपक्षा पांच रन बना सके। वहीं, असलंका और शनाका तो खाता भी नहीं खोल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version