ENG vs NZ: सेमीफाइनल की जंग रोचक, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से पीटा

0
619
T20 World Cup 2022 ENG vs NZ Live Cricket Score, England beat New Zealand by 20 runs
Advertisement

ब्रिस्बेन। ENG vs NZ: T20 World Cup 2022 में आज के हाई वोल्टेज मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यजीलैंड को 20 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम ग्लेन फिलिप्स के 62 रनों के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और सैम करन ने दो-दो जबकि बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने एक-एक विकेट चटकाया। इससे पहले कप्तान बटलर ने 47 गेंद में 73 रन की पारी खेलने के अलावा हेल्स (40 गेंद में 52 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। बटलर इस पारी के दौरान इयोन मोर्गन को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

ENG vs NZ मैच में 180 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट डेवॉन कॉनवे के रूप में गंवाया। कॉनवे 9 गेंद में तीन रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जॉस बटलर को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान केन विलियम्सन उतरे लेकिन न्यूजीलैंड को दूसरा झटका फिन एलन के रूप में लगा। एलन 11 गेंद में 16 रन बनाकर सैम करेन की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे। अब बल्लेबाजी के लिए ग्लेन फिलिप्स उतरे और दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को फ्रंटफुट पर ला दिया। दोनों बल्लेबाज टिके हुए थे लेकिन ओवर में विलियम्सन 40 गेंंदों में 40 रन बनाकर अपना कैच आदिल रशीद को थमा बैठे।

AFG vs SL: श्रीलंका की अफगानिस्तान पर बड़ी जीत, 6 विकेट से हराया

ग्लेन फिलिप्स ने लगातार किया इंग्लैंड के गंदबाजों को परेशान

उधर, ग्लेन फिलिप्स ने लगातार इंग्लैंड के गंदबाजों को परेशान किया हुआ था। अब नए बल्लेबाज के रूप में आए जेमी निशम महज 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। अब गेंदे कम होती जा रही थी और जीत के लिए स्कोर बढ़ता जा रहा था इसी कशमकश में 17वें ओवर में डेरिल मिशेल अपना कैच थमा बैठे। इस समय न्यूजीलैंड को 17 गेंदों में 48 रनों की दरकार थी। फिलिप्य भी तेज रने बनाने के चक्कर में ऊंचा शॉट खेल बैठे और 36 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए।

Team India: न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का ऐलान, जडेजा की वापसी, शॉ फिर नजरअंदाज

जोस बटलर और ऐलेक्स हेल्स ने लगाए अर्धशतक, शानदार बल्लेबाजी

ENG vs NZ मैच में इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को ठोस शुरूआत दी। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कीवी गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया। इंग्लैंड की टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 48 रन बना लिए थे। एलेक्स हेल्स ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अगली ही गेंद पर आगे बढक़र बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो स्टंप आउट हो गए। हेल्स ने 40 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर में बटलर रनआउट हो गए, बटनर ने 47 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड की पारी में आए कई उतार-चढ़ाव, कम नहीं हुआ जोश

ENG vs NZ मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किए गए मोइन अली खास कमाल नहीं दिखा पाए और पांच रन बनाकर आउट हो गए। इधर, बटलर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन लियाम लिविंगस्टोन 20 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीज पर आए नए बल्लेबाज हैरी बू्रक 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के फेर में 7 रन बनाकर अपना कैच थमा बैठे। डेथ ओवर्स में रन बनाने की हड़बड़ी में कप्तान जोस बटलर भी 19वें ओवर में रनआउट हो गए, बटनर ने 47 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। अब आखिरी ओवर में क्रीज पर थे सैम कर्रन और बेन स्टोक्स। इस नई जोड़ी ने रन जोडऩे की कोशिश की लेकिन स्टोक्स 8 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। आखिरी गेंद पर दो और रन जुड़े और 20 ओवर में इंग्लैंड ने 179 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here