नई दिल्ली। Tamil Nadu की टीम Syed Mushtaq Ali Trophy के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दिनेश कार्तिक की अगुवाई में Tamil Nadu ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से मात देकर अंतिम 4 में जगह बनाई।
After the bowlers restricted Himachal to 135/9, Baba Aparajith & Shahrukh Khan starred with the bat to power Tamil Nadu into the semifinals. 👏👏#TNvHP
Watch the highlights of the #SyedMushtaqAliT20 #QF2 🎥👇https://t.co/j0wMeWm3Db pic.twitter.com/55QyZw4LFT
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 26, 2021
हिमाचल प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जवाब में Tamil Nadu ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर ही जीत के लिए जरूरी स्कोर हांसिल कर लिया। छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। हरि निशांत 17 रन, एन जगदीशन 7 और अरूण कार्तिक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। एक समय Tamil Nadu का स्कोर 25 रनों पर 3 विकेट था। इसके बाद 2 विकेट और गिरे। अब टीम 66 रनों पर 5 विकेट खोकर गंभीर स्थिति में दिखाई दे रही थी।
WATCH: Baba Aparajith’s match-winning 52* (45) 👏👏
The right-hander played the anchor’s role and guided Tamil Nadu to a win over Himachal in the quarterfinal. 👌👌#TNvHP #SyedMushtaqAliT20 #QF2
Watch his fine half-century 🎥👇https://t.co/VmbyTQY2mH pic.twitter.com/hZNxZJdwXx
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 26, 2021
Tamil Nadu: अपराजित-शाहरूख की धुंआधार बल्लेबाजी
66 रनों पर 5 विकेट खोने के बाद Tamil Nadu की तरफ से बाबा अपराजित और शाहरूख खान ने मोर्चा संभाला। दोनों ने धुंआधार बल्लेबाजी की और नाबाद रहते हुए ही टीम को जीत दिला दी। बाबा अपराजित ने 45 गेंदों पर नाबाद अर्द्धशतक ठोका। जबकि शाहरूख खान ने 19 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने 75 रनों की नाबाद साझेदारी की और मैच को हिमाचल प्रदेश के हाथों से खींच लिया। हिमाचल के लिए वैभव अरोड़ा ने 3 विकेट लिए। जबकि पंकज और मयंक को एक-एक विकेट मिला।
IND vs ENG: पहले टेस्ट में स्पिन तिकड़ी उतार सकता है भारत
नहीं चले हिमाचल के बल्लेबाज
इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज टीम को बड़ा स्केर देने में असफल रहे। टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 135 रन ही बना सकी। सर्वाधिक 35 रनों की पारी रिषी धवन ने खेली। जबकि अभिमन्यू राणा ने 28 और नितिन शर्मा ने 26 रन बनाए। Tamil Nadu की तरफ से सोनू यादव ने 3, संदीप वारियर ने 2 और साईं किशोर ने एक विकेट हांसिल किया। एक विकेट एम मोहम्मद को मिला।