Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: Punjab ने कर्नाटक को 9 विकेट से हराया
नई दिल्ली। Punjab और Karnataka के बीच खेले गये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब ने कर्नाटक को 9 विकेट से हरा एकतरफा जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ Punjab ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। पहले गेंदबाजी करते हुए Punjab ने Karnataka की टीम को 87 पर रोक दिया और फिर इस आसान से लक्ष्य को 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बॉयकॉट का बड़ा बयान, ‘सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रूट’
अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर Punjab ने Karnataka को 17.2 ओवर में मात्र 87 पर सिमटा दिया। Punjab की इस शानदार गेंदबाजी के सामने Karnataka के बल्लेबाज कुछ खास नहीं सके और कप्तान करुण नायर व देवदत्त पडीक्कल जैसे बल्लेबाज भी अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
वीरेंद्र सिंह-मौमा दास सहित सात खिलाड़ियों को Padma Shri
अपनी टीम के लिए Karnataka के कप्तान करुण नायर 12 तथा देवदत्त पडीक्कल मात्र 11 रन का ही योगदान कर सके। कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन अनिरुद्ध जोशी ने बनाए। अनिरुद्ध ने 27 रन की पारी खेली और श्रेयस गोपाल ने 13 रन की पारी खेली। इन सब के अलावा और कोई भी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कुछ खास नही कर सके। Punjab की ओर से गेंदबाजो में से सिद्धार्थ कौल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, संदीप शर्मा, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह ने 2-2 विकेट तथा मयंक मार्कंडे ने 1 विकेट चटकाया।
ICC World Test Championship के फाइनल की तारीखों में बदलाव
88 रनों के इस साधरण से स्कोर को Punjab ने 12.4 ओवर में अभिषेक शर्मा 4 के रूप में एकमात्र विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच को 9 विकेट से जीत लिया। Punjab की ओर से सिमरन सिंह ने 37 गेंदों में नाबाद 49 रन और मनदीप सिंह ने 33 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। पंजाब के अभिषेक शर्मा का इकलौता विकेट अभिमन्यू मिथुन ने लिया।