साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम पहुंची लखनऊ

1658
Advertisement

7 मार्च से होगी सीरीज की शुरुआत

लखनऊ। भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 7 मार्च से शुरू होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम शनिवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम पहुंची।

India vs England: चौथे टेस्ट से बाहर हुए Jasprit Bumrah, जानिए क्यों

बाद में बदला सीरीज का वेन्यू

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत की मेजबानी में होने वाली यह सीरीज पहले तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जानी थी, लेकिन केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने BCCI को बताया कि वह मौजूदा हालात में सीरीज आयोजित नहीं कर सकता। इसके बाद लखनऊ में सीरीज का आयोजन कराना तय हुआ।

ISSF Shotgun World Cup: भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने जीता कांस्य

ये रहेगा  सीरीज का शेड्यूल

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 9, 12 और 14 मार्च को अगले एक दिवसीय खेले जाएंगे। सीरीज का अंतिम वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 20, 21 और 24 मार्च को सीरीज के तीन टी20 इंटरनेशनल मैच आयोजित किए जाएंगे।

Vijay Hazare Trophy 2021: यहां खेले जाएंगे नॉक आउट मुकाबले

BCCI ने Indian Women’s Cricket Team का किया ऐलान

नई दिल्ली। एक साल के अंतराल के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) 7 मार्च से मैदान में फिर खेलती दिखाई देगी। इसके लिए BCCI ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया। साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा भी कर दी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply