SLC ने केंद्रीय अनुबंध का किया ऐलान, बैन हुए इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

763
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) की ओर केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है। इस अनुबंध पर 18 खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। लेकिन इस सूची में ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज और तीन निलंबित खिलाड़ी दनुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला और कुसल मेंडिस का नाम राष्ट्रीय अनुबंध हासिल करने वाले खिलाड़ियों में नहीं है। नया अनुबंध 1 अगस्त से लागू हुआ है। नया अनुबंध 5 महीने की अवधि के लिए होगा और 31 दिसंबर को समाप्त होगा। SLC ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी।

पैट कमिंस सहित ये चार आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL 2021 में नहीं खेलेंगे !!

एंजलो मैथ्यूज का नाम अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में नहीं

SLC ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि एंजलो मैथ्यूज का नाम अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में नहीं है, क्योंकि वह वर्तमान में चयन के लिए अनुपलब्ध है। वहीं दनुष्का गुणथिलका, निरोशन डिकवेला और कुसल मेंडिस वर्तमान में प्रतिबंध झेल रहे हैं। इसके अलावा इसुरु उदाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

World Athletics Championships: Shaili Singh ने महिलाओं की लंबी कूद फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

इन तीन खिलाड़ियों पर हुई थी कार्रवाई

बता दें कि कुशल मेंडिस, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणथिलाका को डरहम में बायो-बबल प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर इंग्लैंड से घर भेज दिया गया था। वहीं पिछले महीने रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 34 साल के मैथ्यूज अपनी रिटायरमेंट योजनाओं को लेकर SLC के साथ चर्चा कर रहे है और राष्ट्रीय टीम के साथ उनके भविष्य के बारे में निर्णय का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

कश्मीर के क्रिकेटर Parvez Rasool पर पिच रोलर चोरी करने का आरोप

वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार खेले थे मैथ्यूज

मैथ्यूज श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसने हाल ही में शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी। उन्होंने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान अपने देश के लिए खेला था।

इन खिलाड़ियों को मिला कांट्रैक्ट

धनंजया डी सिल्वा, कुसल परेरा, दिमुथ करुणारत्ने, सुरंगा लकमल, दसुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, लसिथ एम्बुलडेनिया, पथुम निसंका, लाहिरु थिरिमाने, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, लक्षण संदाकन, विश्वा फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, रमेश मेंडिस, लाहिरू कुमारा, अशेन बंडारा, और अकिला धनंजय।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply