SL vs ZIM: श्रीलंका को घुटनों पर ले आए सिकंदर रजा, एक ही मैच में कई दिग्गजों के तोड़े रिकॉर्ड

744
Advertisement

कोलंबो। SL vs ZIM: जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से तबाही मचाई। मेहमानों को मात्र 80 के स्कोर पर समेटने में रजा ने अहम भूमिका निभाई और अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 11 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसमें कप्तान चारिथ असलंका का भी विकेट शामिल था। जिम्बाब्वे ने दूसरा टी20 5 विकेट से जीतकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को जीतते ही रजा ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर बढ़त बनाई।

विराट कोहली और सूर्यकुमार से आगे निकले रजा

Suryakumar Yadav आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित, इन तीन खिलाड़ियों से मुकाबला

टी20आई में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के मामले में अब सिकंदर रजा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे नामी प्लेयरों से आगे निकल चुके हैं। SL vs ZIM दूसरे मुकाबले के बाद रजा के करियर का यह 17वां मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड था। वह टेस्ट प्लेइंग देशों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अपने-अपने करियर में 16 बार इस अवॉर्ड को जीता है। कोहली इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव अभी भी रेस में हैं।

RCA : अंडर 19 विमेंस टी20 चैंपियन ट्रॉफी में प्रतीक्षा ने ठोका शतक, पर्ल और सुरभि की भी शानदार बल्लेबाजी

सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस ने की शानदार गेंदबाजी

सिकंदर रजा ने SL vs ZIM इस मैच में कमलिंडु मेंडिस (0 रन) और श्रीलंकाई कप्तान चारिथ असलंका (18 रन) जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट कर श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी। इसके बाद उन्होंने दुष्मंथा चमीरा (0 रन) को भी पवेलियन भेजा। इस तरह से उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। रजा और इवांस की जोड़ी के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 80 रन पर ढेर कर दिया। यह श्रीलंका का टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का दूसरा सबसे कम टीम स्कोर भी रहा।

AFG vs UAE: उलटफेर से बचा अफगानिस्तान, यूएई को हराने में छूट गए पसीने

एशिया कप से पहले श्रीलंका की शर्मनाक हार

SL vs ZIM दूसरे टी-20 मैच की बात करें तो वहां श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। लंका टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कामिल मिशारा रहे, उन्होंने 20 गेंदों पर 20 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान चरिथ असलांका 23 गेंदों पर 18 तो वहीं दसुन शनाका 21 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम इस टारगेट को 14.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल करने में कामयाब रही। ताशिंगा मुसेकिवा टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 14 गेंदों पर 21 रन बनाए।

Share this…