गाले। SL vs BAN खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। श्रीलंका के बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस ने 87 रनों की जुझारू पारी खेली। लेकिन नयीम हसन की शानदार गेंदबाजी (5/121) की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 10 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में शादमान इस्लाम (57) और नजमुल हुसैन शांतों (53*) की अहम अर्द्धशतकीय पारियों ने बांग्लादेश को दिन का खेल खत्म होने तक 177/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया। अब बांग्लादेश की कुल बढ़त 187 रनों की हो गई है।
Bangladesh continue to pile on the runs after grabbing a narrow first-innings lead 💪#SLvBAN 📝: https://t.co/FVvOYQ8l3q pic.twitter.com/6v5fHAniOJ
— ICC (@ICC) June 20, 2025
दूसरी पारी में श्रीलंका ने बनाए 485 रन
SL vs BAN टेस्ट के चौथे दिन 368/4 से आगे खेलते हुए श्रीलंका को जल्दी झटके लगे। धनंजय डी सिल्वा और कुसल मेंडिस जल्दी पवेलियन लौटे। इसके बाद कमिंदु मेंडिस और मिलन रत्नायके ने मिलकर 84 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को बांग्लादेश के स्कोर के करीब पहुंचाया। हालांकि, लंच के बाद श्रीलंका की पारी तेजी से बिखर गई और टीम ने 20 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर शुरुआत की। शादमान और शांतों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 68 रनों की साझेदारी की। शादमान ने 57 रनों की ठोस पारी खेली जबकि शांतों 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिन का खेल समाप्त होने तक अनुभवी मुश्फिकुर रहीम (नाबाद) के साथ मिलकर शांतों बांग्लादेश को सुरक्षित स्थिति में ले गए।
IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने बता दिया सीरीज का नतीजा, 3-1 से जीतेगा भारत!
कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, हासिल की खास उपलब्धि
इस टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने इतिहास रच दिया है। SL vs BAN इस मैच में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान कामिंदु मेंडिस ने 148 बॉल में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। मेंडिस ने 86 बॉल में 4 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए। इस अर्धशतक के साथ ही कामिंदु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं। कामिंदु मेंडिस ने अपनी 22वीं टेस्ट पारी में 10 फिफ्टी प्लस स्कोर का मुकाम पूरा किया है। मेंडिस ने ये मुकाम 22 टेस्ट पारियों में हासिल करते हुए रॉय डायस, दुलीप मेंडिस और कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है।