Home Cricket Shardul Thakur ने  अपनी गर्लफ्रेंड मिताली संग की सगाई, साल 2022 में...

Shardul Thakur ने  अपनी गर्लफ्रेंड मिताली संग की सगाई, साल 2022 में होगी शादी

0

नई दिल्ली। टीम इंडिया के फास्ट बॉलर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है। जानकार सूत्र ने कहा कि शार्दुल और पारुलकर की सगाई के कार्यक्रम का आयोजन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार शार्दुल और मिताली अगले साल शादी करेंगे। यह दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।

ATP Challenger : Ramkumar Ramanathan ने जीता चैलेंजर सिंगल्‍स का खिताब

T20 World Cup के बाद होगी शादी

सूत्रों के अनुसार Shardul Thakur और मिताली पारुलकर की सगाई में 75 लोगों को आमंत्रित किया गया था जिनमें उनके करीबी मित्र और दोनों परिवार के लोग शामिल थे। ऐसा कहा जा कि शार्दुल और मिताली की शादी T20 World Cup 2022 के बाद होगी।

BAN vs PAK: खौफनाक हादसा, यासिर अली डेब्यू टेस्ट से हुए बाहर

सगाई के बाद शार्दुल-मिताली ने किया डांस 

Shardul Thakur और मिताली पारुलकर ने सगाई हो जाने के बाद डांस किया। टीम इंडिया के पेसर शार्दुल ने सोशल साइट इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

French Ligue 1: सेंट एटिन्ने-पीएसजी मैच के दौरान नेमार हुए चोटिल 

टी-20 विश्व कप में खेले थे Shardul Thakur

टीम इंडिया के पेसर Shardul Thakur आखिरी बार भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2021 में खेले थे। इस दौरान उन्होंने दो मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और एक भी विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद वर्कलोड के देखते हुए बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शार्दुल ठाकुर को आराम दिया। यही वजह कि वह मौजूदा समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा ही क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

Shardul Thakur का इंटरनेशनल करियर

Shardul Thakur अब तक चार टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिनमें उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर चार विकेट रहा है। इसके अलावा उन्होंने 15 वनडे मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 52 रन देकर चार विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं लॉर्ड शार्दुल ने भारत के लिए 24 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें उन्होंने 31 विकेट लिए। टी-20 इंटरनेशनल में उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 27 रन देकर चार विकेट रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version