Sean Williams का क्रिकेट करियर खत्म, ड्रग्स की लत की मिली सजा

272
Advertisement

हरारे। Sean Williams: जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर सीन विलियम्स को अपनी गलती की सजा का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। 39 साल के सीन विलियम्स का इंटरनेशनल करियर अचानक खत्म हो गया है। इस खबर से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने घोषणा की है कि सीन विलियम्स को अब नेशनल टीम के लिए नहीं चुना जाएगा। अनुभवी ऑलराउंडर विलियम्स ने हरारे में टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था।

ड्रग्स की लत के शिकार स्टार क्रिकेटर, बोर्ड ने किया किनारा

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने यह भी बताया कि Sean Williams ने अपनी मर्जी से रिहैबिलिटेशन में जाने का फैसला किया है। 39 साल के विलियम्स ने संभावित एंटी-डोपिंग टेस्ट के डर से खुद को अनुपलब्ध बताया था और बाद में एक अंदरूनी जांच के दौरान खुलासा किया कि वह ड्रग्स की लत से जूझ रहे हैं।

बोर्ड ने एक मीडिया रिलीज में कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाडिय़ों से प्रोफेशनल, अनुशासित रहने और टीम प्रोटोकॉल और एंटी-डोपिंग नियमों का पालन करने के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की उम्मीद करता है। बयान में यह भी कहा गया कि विलियम्स के रिकॉर्ड की समीक्षा से अनुशासनहीनता के मुद्दों और बार-बार अनुपलब्ध रहने का इतिहास सामने आया है, जिससे टीम की तैयारियों और प्रदर्शन पर असर पड़ा है।

PAK vs SA: आसान मुकाबले में गिरते-पड़ते जीता पाकिस्तान, द. अफ्रीका को आखिरी ओवर में दो विकेट से हराया

भविष्य के मुकाबलों में नहीं चुना जाएगा, कांट्रेक्ट रद्द

बोर्ड ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में उनका नाम वापस लेना प्रोफेशनल और नैतिक मानकों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करता है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने काफी सोच-विचार के बाद फैसला किया कि Sean Williams को भविष्य में सिलेक्शन के लिए नहीं चुना जाएगा।

31 दिसंबर 2025 को कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उनका नेशनल टीम से भी नाता टूट जाएगा। इस फैसले के बावजूद बोर्ड ने पिछले दो दशकों में विलियम्स के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। कहा कि उन्होंने हमारी हाल की हिस्ट्री के कुछ सबसे अहम पलों में खास भूमिका निभाई है और मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह एक बड़ी विरासत छोड़ी है।

Share this…