Sanju Samson ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में ठोके 3 शतक

0
101
Sanju Samson
Advertisement

जोहान्सबर्ग। Sanju Samson : भारत ने साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज 3-1 से जीत ली है। चौथे और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने रनो का पहाड़ खड़ा कर दिया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा, दोनों ने शतक ठोक डाले। जो इस सीरीज में दोनों का दूसरा शतक था। इस लिहाज से ये सीरीज क्रिकेट इतिहास की तीसरी ऐसी टी20 सीरीज भी बन गई है। जिसमें दो-दो खिलाड़ियों ने दो-दो शतक लगाए हों। इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बने हैं लेकिन यहां बात करेंगे Sanju Samson की।

संजू बीते कुछ समय से टी20 में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। रोचक बात ये है कि संजू ने इस सीरीज के दो मैचों में जहां दो शतक ठोके, वहीं दो मुकाबलों में खाता भी नहीं खोल पाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में शतक लगाते ही संजू ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने एक साल में टी20 में 3 शतक लगा दिए हों। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर संजू एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में Sanju Samson और तिलक ने भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की।

Rohit Sharma दूसरी बार बने पिता, घर आया ‘नन्हा हिटमैन’

जोहान्सबर्ग टी-20 के फैक्ट्स

– संजू सैमसन टी-20 इंटरनेशनल के एक साल में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

– संजू सैमसन एकमात्र ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही वह एक साल में सबसे ज्यादा 4 बार शून्य पर आउट भी हुए हैं।

– चौथे टी-20 में भारतीय टीम ने 23 छक्के लगाए। जो किसी भी टेस्ट प्लेइंग टीम द्वारा एक इनिंग में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले भारत ने ही इस साल बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 22 छक्के लगाए थे।

– टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब एक ही इनिंग में किसी टीम के 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाया। फुल मेंबर्स टीमों में यह पहली बार हुआ। चौथे टी-20 में तिलक वर्मा ने नबाद 120 और संजू सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए।

IND vs SA : चौथे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से रौंदा, संजू-तिलक के शानदार शतक

Sanju Samson ने 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए

टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय विकेटकीपर Sanju Samson सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 18 इनिंग में 4 फिफ्टी हैं। दूसरे नंबर पर के एल राहुल है, उनके नाम 8 इनिंग में तीन 50 प्लस स्कोर हैं। इसके अलावा भारत की तरफ से किसी भी एक मैच में 8 या उससे ज्यादा सिक्स लगाने वाले रिकॉर्ड में तिलक वर्मा ने भी अपना नाम शामिल कर लिया। रोहित-संजू ने यह कारनामा 3-3 बार किया है। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 2 और तिलक वर्मा ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की।

WI vs ENG: इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता तीसरा टी20, अजेय बढ़त के साथ कब्जाई सीरीज

एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन संजू के नाम

बतौर इंडियन विकेटकीपर एक साल में Sanju Samson ने सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके नाम 12 इनिंग में 436 रन हैं। दूसरे पायदान पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 2022 में 21 इनिंग में 364 रन बनाए थे। वहीं टी-20 में अभिषेक शर्मा किसी भी साल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने 2024 में 193.4 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने इसी साल 185.3 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।