तिरुवनंतपुरम। Sanju Samson को बीसीसीआई ने Champions Trophy 2025 की स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। इससे पहले उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी केरल टीम में नहीं चुना गया था। संजू के फैंस इससे भड़के हुए हैं। लेकिन अब ये सामने आया है कि संजू चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं चुने गए। इसी बीच संजू के टीम में चयन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्थानीय सांसद शशि थरूर ने केरल क्रिकेट संघ (केसीए) पर गंभीर आरोप जड़ दिए। अब केसीए ने पलटवार किया है और थरूर को आइना दिखाया है। इतना ही नहीं उन तमाम तथ्यों को भी सामने रखा है कि आखिर क्यों Sanju Samson चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वॉड से बाहर रह गए।
The sorry saga of the Kerala Cricket Association and Sanju Samson — the player wrote to KCA, in advance, regretting his inability to attend a training camp between the SMA and the Vijay Hazare Trophy tournaments, and was promptly dropped from the squad — has now resulted in…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 18, 2025
पहले थरूर ने लगाए KCA पर आरोप
दरअसल, Sanju Samson विजय हजारे ट्रॉफी में राज्य टीम की ओर से नहीं खेले थे। इस कारण उनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन नहीं किया गया। इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर केरल क्रिकेट संघ को घेरा और उन पर गंभीर आरोप लगाए। थरूर ने एक्स पर लिखा,
‘केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन की दुखद गाथा। सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के बीच प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने में असमर्थता पर खेद व्यक्त करते हुए केसीए को पहले ही लिखा था और इसके बाद वह तुरंत केरल की टीम से बाहर कर दिए गए। इसके चलते अब Sanju Samson को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। एक बल्लेबाज जिसका विजय हजारे में उच्चतम स्कोर 212’ है, जिसका भारत के लिए वनडे मैचों में औसत 56.66 है (जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी आखिरी पारी में शतक भी शामिल है), क्रिकेट प्रशासकों के अहंकार के कारण उसका करियर नष्ट हो रहा है। क्या केसीए मालिकों को यह बात परेशान नहीं करती कि संजू को बाहर करके उन्होंने यह सुनिश्चित कर दिया कि केरल विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भी न पहुंचे? यह उन्हें कहां ले जाएगा?’
केसीए अध्यक्ष ने किया पलटवार, बताया पूरा मामला
थरूर के आरोपों पर अब केसीए अध्यक्ष जॉर्ज ने पलटवार किया है। उन्होंने उन कारणों का खुलासा किया, जिनके कारण संजू का चयन नहीं हो पाया। केसीए अध्यक्ष ने दावा किया कि विजयर हजारे ट्रॉफी से पहले सैमसन ने उन्हें एक संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था कि वह ट्रेनिंग कैंप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा,
‘मुझे नहीं पता कि यह सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण है या नहीं। उन्हें विजय हजारे टीम में इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने एक पंक्ति का संदेश भेजकर कहा था कि वह 30 सदस्यीय तैयारी शिविर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम सभी को लगा था कि वह टीम का नेतृत्व करेंगे क्योंकि वह हमारे सफेद गेंद प्रारूप के कप्तान हैं और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली सीजन में भी नेतृत्व किया था।’
टीम चयन के बाद Sanju Samson ने फिर संदेश भेजा
जॉर्ज ने बताया कि जब टीम का चयन हो गया तो Sanju Samson ने बाद में फिर उन्हें जवाब दिया कि वह चयन के लिए तैयार हैं। यह केसीए की नीतियों के खिलाफ है। केसीए अध्यक्ष ने कहा कि सैमसन का जब मन करे तब वह राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते। सैमसन को पता होना चाहिए कि केसीए के जरिये ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है। जॉर्ज ने कहा, ’इसलिए हम उनसे आगे बढ़े और टीम घोषित की और बाद में उन्होंने फिर संदेश भेजकर कहा कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं।’
IND vs ENG : BCCI के सीएबी को निर्देश, टीम इंडिया में किसी को VIP ट्रीटमेंट नहीं
नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी
जॉर्ज ने कहा,
’Sanju Samson हों या कोई अन्य खिलाड़ी, केसीए की अपनी नीति है जिसका सभी को सम्मान करने की जरूरत है। हम सभी जानते हैं कि संजू को टीम में आने के लिए शिविर की आवश्यकता नहीं है, लेकिन क्या केरल की टीम की नीति ऐसी है? क्या हमारी नीति ऐसी है कि उन्हें जब मन करे वह तब आकर प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? सैमसन भारतीय टीम तक कैसे पहुंचे? यह केवल केसीए के जरिये था। इसका मतलब यह नहीं है कि आप तभी मैदान पर उतरें जब आपका मन करे।’