चेन्नई। Sai Sudharsan: आईपीएल के बाद भारत की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग टीएनपीएल खेली जा रही है। इस लीग में भारत के इंटरनेशनल और युवा खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस लीग में लाइका कोवई किंग्स के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल के फाइनल मुकाबले में भी इस खिलाड़ी ने अपना जलवा दिखाया था। हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन के बारे में सुदर्शन आईपीएल के बाद भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को एक बार फिर से हैरान कर दिया है।
Asian Fencing Championship: भवानी देवी ने रचा इतिहास, एशियाई पदक जीतने वाली पहली महिला तलवारबाज
टीएनपीएल के तीन मुकाबलों में सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन
Sai Sudharsan ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में गजब का प्रदर्शन किया है। वह अपने बल्ले से लगातार आग उगल रहे हैं। उन्होंने लीग के पहले मैच में ही अपनी दस्तक दे दी थी। आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 45 गेंदों पर 86 रनों की पारी के साथ आगाज किया था। इसके बाद नेल्लाई रॉयल किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपने इस फॉर्म को जारी रखा और इस मैच में 52 गेंदों पर 90 रन बना डाले। इसके बाद उन्होंने चेपॉक सुपर गिल्लीज के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 रनों की नाबाद पारी खेल डाली। सुदर्शन मानो अपने आईपीएल फाइनल वाले फॉर्म को अभी तक जारी रखे हुए हैं।
Ashes 2023: हाईवोल्टेज आखिरी दिन, ऑस्ट्रेलिया को 174 रन तो इंग्लैंड को 7 विकेट की जरूरत
आईपीएल फाइनल में खेली थी यादगार पारी
हाल ही में खेले गए आईपीएल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराया था। लेकिन गुजरात की ओर से खेलते हुए Sai Sudharsan ने इस मैच में एक यादगार पारी खेली थी। फाइनल मैच में उन्होंने 96 रन बनाए थे। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए थे। लेकिन उन्होंने जो काम किया था वह किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बड़ा बात है। सुदर्शन अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वह जल्द ही टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं। सुदर्शन आईपीएल में हार्दिक पांड्या की टीम के लिए खेलते हैं। वहीं हार्दिक इस वक्त भारत की टी20 टीम की भी कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे वह आसानी से टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं। क्योंकि हार्दिक ने करीब से उनके गेम को देखा है।