Home Cricket Sachin Tendulkar चुने गए 21वीं सदी के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज

Sachin Tendulkar चुने गए 21वीं सदी के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज

0
Sachin Tendulkar selected as the greatest Test batsman of the 21st century

नई दिल्ली। भारत के प्रमुख खेल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ( Muttiah Muralitharan) को सबसे महान टेस्ट गेंदबाज चुना गया है। स्टार स्पोर्ट्स ने निर्धारित तारीख के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैम्प्टन स्थित एजिस बाउल में खेले जा रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दूसरे दिन सचिन को और तीसरे दिन रविवार को चायकाल के दौरान मुरलीधरन को यह सम्मान दिया।

SAvs WI : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को मात देकर जीती सीरीज

सचिन क्रिकेट के लिए एक महान राजदूत

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर नासिर हुसैन ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के महान टेस्ट बल्लेबाज चुने जाने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में कहा, ‘यहां कुछ महान उम्मीदवार हैं और इनमें से कोई भी योग्य विजेता होगा। इस अवसर ने यह दिखाया है कि सारी बात इस पर निर्धारित है कि आप दबाव को कैसे संभालते हैं, आप दबाव का सामना कैसे करते हैं। सचिन क्रिकेट के लिए एक महान राजदूत हैं। जब वह बोलते हैं तो लोग सुनते हैं।’

IND vs NZ: WTC Final के पांचवे दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Sachin Tendulkar ने कप्तानों की मदद की

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘मैं बहुत लंबे समय तक उनके साथ खेल चुका हूं। Sachin Tendulkar विभिन्न कप्तानों के अधीन खेले हैं। मुझे लगता है कि 2000 में उन्होंने फैसला किया था कि वह अब कप्तानी नहीं करेंगे। सचिन जैसे सीनियर खिलाड़ी और क्रिकेट लीजेंड ही विभिन्न कप्तानों के अधीन समायोजन कर भारतीय क्रिकेट की प्रगति में योगदान और उन्हें कप्तान के रूप में आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने सच में बहुत अच्छा किया है।’

Euro Cup 2020: नॉकआउट में पहुंची ऑस्ट्रिया, यूक्रेन को दी 1-0 से मात

Muttiah Muralitharan को सबसे महान टेस्ट गेंदबाज चुना

एक अन्य पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगड़ ने मुरलीधरन के महान टेस्ट गेंदबाज बनने पर कहा, ‘मैंने सोचा था कि अनिल कुंबले लिस्ट में शामिल होंगे, क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए बहुत सारे मैच जीते हैं और उनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं, लेकिन मुझे मुथैया मुरलीधरन को पूरा श्रेय देना होगा, क्योंकि उनके पास दूसरे छोर से बल्लेबाजों पर कुछ दबाव बनाने वाला गेंदबाज साथी नहीं था। सिवाय चामिंडा वास को छोड़कर, उन्हें यह सब अकेले करना पड़ा।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version