बुलावायो। SA vs ZIM: आज के समय में क्रिकेट के खेल में हर कोई रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है और दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने ऐसा नहीं किया। वे चाहते तो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेलने वाले बन सकते थे। यहां तक कि उनके पास मौका था कि वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाएं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, जिनके नाम टेस्ट में नाबाद 400 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। वहीं, सोमवार 7 जुलाई को वियान मुल्डर नाबाद 367 रन बना चुके थे और उन्होंने पारी घोषित कर दी। वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ा? इसका जवाब उन्होंने दिया है।
Wiaan Mulder provides some insight on why he chose not to chase Brian Lara’s record for the highest score in Test cricket 🙌#ZIMvSAhttps://t.co/LAlxf5MgPs
— ICC (@ICC) July 8, 2025
लारा लिजेंड है, इस रिकॉर्ड पर उनका ही हक: मुल्डर
SA vs ZIM टेस्ट मैच में 367 रन बनाने के बाद वियान मुल्डर को सिर्फ 33 रन टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने के लिए चाहिए थे। और 34 रन इस बात के लिए चाहिए थे कि वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी निजी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बनें। लेकिन, वियान मुल्डर ने खुद ही पारी घोषित कर दी। वे इस टेस्ट सीरीज में कप्तान हैं। 400 रनों के रिकॉर्ड के करीब होने के बावजूद पारी घोषित करने के फैसले को लेकर वियान मुल्डर का मानना है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा इस रिकॉर्ड बनाए रखने के हकदार हैं, वह लीजेंड हैं। मुल्डर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘सबसे पहले मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है। दूसरा, ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं। उनके कद का व्यक्ति यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है।’
SL vs BAN तीसरा और निर्णायक वनडे आज, जो जीता सीरीज उसके नाम
अगर दोबारा मौका मिला तो भी ऐसा ही करूंगा
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला तो मैं बिल्कुल ऐसा की करूंगा। मैंने शुक्स (शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा। ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं।’ लारा टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह स्कोर 2004 में एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। हालांकि, SA vs ZIM टेस्ट में वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।