Home Cricket SA vs Pak ODI Series : पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज

SA vs Pak ODI Series : पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज

0

SAvsPAK: पाकिस्तान के फखर जमां का लगातार दूसरा शतक

सेंचुरियन। SAvsPAK के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने लगातार दूसरा शतक लगाया। जमां के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से शिकस्त देने के साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। फखर ने 104 गेंदों पर नौ ोचौकों और तीन छक्कों के साथ 101 रन ठोके। वहीं कप्तान बाबर आजम ने 82 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 94 रन की शानदार पारी खेली। जिससे सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सात विकेट पर 320 का स्कोर बनाया।

IPL 2021: क्या ये खिलाड़ी दिला पाएंगे RCB को पहला खिताब

292 रनों पर ढेर हो गई दक्षिण अफ्रीका टीम 

मैच जीतने के लिए 321 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 292 रन पर ही ढेर हो गई। उसकी ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके, लेकिन कोई भी उन्हें बड़े स्कोर में बदलने में कामयाब नहीं हो सके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनर जानेमन मलान ने 70 रन बनाए। इनके अलावा काइल वेरिन ने 62 और एंडिल फेलुकवायो ने 54 रनों की पारी खेली।  बायें हाथ के स्पिनर मुहम्मद नवाज और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। हरीश रऊफ ने दो और उस्मान कादिर और हसन अली ने एक-एक विकेट झटके।

Asian Boxing Championships: ये 10 बाॅक्सर्स करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

पाकिस्तान को समय-समय पर मिलते रहे विकेट 

मेहमान टीम पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ियों को अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया। उसके गेंदबाजों को समय-समय पर विकेट झटकने में सफलता मिलती रही। साउथ अफ्रीका टीम का 28 वें ओवर में 140/5 का स्कोर था। लेकिन काइल वेरिन और एंडिले फेहलुकवेओ दोनों ने अर्द्धशतक जमाए और जीत उम्मीद जगा दी। हालांकि, दोनों सेट बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो गए, जिससे मेजबान टीम 49.3 ओवर में 292 रन ही बना सकी और मैच हार गई। बाबर आजम को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच तो लगातार दो शतक जड़ने वाले फखर जमां को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।

Netra Kumanan बनीं ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक

2013 के बाद दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज

2013 के बाद यह पहला अवसर है जब पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में  वनडे सीरीज जीती है। पांच खिलाडि़यों के आइपीएल के लिए रवाना होने के कारण दक्षिण अफ्रीका को इस मैच के लिए अपनी आधी से ज्यादा टीम को बदलना पड़ा। दोनों टीमों के बीच शनिवार से चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version