बेंगलुरू। Rohit Sharma: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे दावे किए जाते रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के साथ ही उनका सफर भी खत्म हो सकता है। मगर उस दौरे के लिए उनके सेलेक्शन से पहले फिटनेस का सवाल भी लगातार उठता रहा और इसी सवाल का जवाब देने के लिए भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेंगुलरु पहुंचे, जहां उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टेस्ट का रिजल्ट भी सामने आ गया और रोहित ने बिना किसी परेशानी के ये टेस्ट पास कर लिया।
— R✨ (@264__ro) August 31, 2025
दो दिनों तक कड़ी परीक्षा से गुजरे प्लेयर्स
कई दिनों के ब्रेक के बाद Rohit Sharma के अलावा टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कई अन्य खिलाड़ी अपने फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे। यहां शनिवार और रविवार को दो दिन तक सभी खिलाडिय़ों के टेस्ट हुए। बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाडिय़ों की फिटनेस को जांचने के लिए यो-यो टेस्ट के साथ ही ब्रॉन्को टेस्ट को भी शामिल किया था। फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या इन खिलाडिय़ों का ब्रॉन्को टेस्ट हुआ या नहीं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी खिलाडिय़ों का यो-यो टेस्ट जरूर हुआ।
— R✨ (@264__ro) August 31, 2025
ओडीआई कप्तान रोहित ने साबित की अपनी फिटनेस
Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, जल्द करेंगे मैदान पर वापसी
एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 31 अगस्त को फिटनेस टेस्ट का दूसरा दिन था और सभी खिलाडिय़ों का यो-यो टेस्ट हुआ। इसमें ओडीआई कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे। सबसे ज्यादा नजरें Rohit Sharma पर टिकी थीं क्योंकि वो आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद करीब 3 महीने से किसी भी तरह के क्रिकेट एक्शन से दूर थे। मगर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्टार बल्लेबाज ने बिना किसी परेशानी के फिटनेस टेस्ट पास कर लिए। सिर्फ इतना ही नहीं, टेस्ट पूरे होने के बाद रोहित शर्मा वापस मुंबई लौट गए और उनके जो वीडियो सामने आए, उसमें ‘हिटमैन’ काफी फिट नजर भी आ रहे थे।
DPL 2025: फाइनल में जमकर गरजा नितीश राणा का बल्ला, वेस्ट दिल्ली बनी नई चैम्पियन
फिटनेस टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने किया प्रभावित
सिर्फ Rohit Sharma ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड दौरे पर असरदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया। रिपोर्ट के मुताबिक लंबे कद के भारतीय पेसर ने टेस्ट के दौरान काफी प्रभावित किया और अच्छा स्कोर हासिल किया। हालांकि उनका स्कोर कितना रहा, ये फिलहाल सामने नहीं आया है। इनके अलावा शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाडिय़ों ने भी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया और इसे पास किया। ये दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप की टीम का हिस्सा हैं।