ICC Men’s Player of the Month में इस बार एक भारतीय, एक इंग्लिश और एक आयरिश प्लेयर का चयन किया गया है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नॉमिनेशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी और ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन की पारी के दम पर किया है। इसमें दूसरे नंबर पर श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का नॉमिनेशन किया गया है। तीसरा नाम नॉमिनेशन की लिस्ट में आयरलैंड के पॉल स्ट्रिलिंग का है, जिन्होंने यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन शतक लगाए हैं।

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट में Team India से बाहर हो सकते हैं ये 5 प्लेयर्स

इनका भी नाम हुआ नामित

ICC Women’s Player of the Month में एक पाकिस्तान और दो साउथ अफ्रीका की खिलाड़ियों को चुना गया है। पाकिस्तान की डियाना बैग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे और दो टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से शबनिम इस्माइल को 7 विकेट लेने की वजह से नॉमिनेशन की लिस्ट में जगह है। तीसरा नाम साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजाने कैप का है, जिन्होंने 110.57 के स्ट्राइकरेट से 115 रन बनाए और तीन विकेट भी पाकिस्तान के खिलाफ लिए।