नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बचे हुए 31 मैच को कब और कहां कराए जाने को लेकर चर्चा चल रही है। IPL 2021 के फेज-2 को लेकर BCCI जल्द शेड्यूल जारी कर सकता है। ICC टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन कराए जाने की संभावना है। IPL के दूसरे फेज के लिए बीसीसीआई इस समय इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से भी संपर्क में है कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में कुछ बदलाव कर ले।
Wrestling: क्या सुशील कुमार से सभी पदक और अवार्ड वापस लिए जाएंगे?
UAE में हो सकते हैं बचे हुए मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक BCCI 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के विंडो में UAE में IPL 2021 के बचे हुए मैच कराने का मानस बना चुका है। इसके लिए BCCI ने ECB से गुजारिश की है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच का गैप कम किया जाए, जिससे टेस्ट सीरीज कुछ पहले खत्म हो सके।
Asian Boxing Championships आज से, भारत के सात पदक पक्के
29 मई को होगा IPL के बचे हुए मैचों का फैसला
BCCI ने स्पेशल जनरल मीटिंग 29 मई को बुलाई है और इस दिन ही वह आईपीएल को लेकर अपने प्लान का ऐलान कर सकता है। आईसीसी वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से खेला जाना है। भारत में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई शिफ्ट किया जा सकता है, जो भारत में होना है।
Cricket : CORONA से ठीक होने बाद भी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहा यह गेंदबाज
टेस्ट मैचों के बीच के गैप को कम करना चाहता है BCCI
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 41 दिन के अंदर खेली जानी है, जिसमें दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का बड़ा गैप है। बीसीसीआई इसी गैप को कम करना चाहता है, जिससे टेस्ट सीरीज अपने समय से पहले खत्म हो सके। BCCI के एक सूत्र के अनुसार, ‘आईपीएल टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट वॉर्म-अप साबित हो सकता है। आईसीसी की नजर भी इस विंडो पर है।’